उत्तराखंड पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर के रंग तय, जानिए कौन किसका

उत्तराखंड पंचायत चुनाव एक बार फिर टले, प्रशासक नियुक्त

Dehradun : उत्तराखंड पंचायत चुनाव में ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से मतदान होगा। क्या आप जानते हैं कि पंचायत चुनाव में जब आप वोट देने जाएंगे तो आपको अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर मिलेंगे। आइए आपको बताते हैं कि कौन से रंग का बैलेट पेपर किस चुनाव के प्रत्याशियों का होगा।

हर रंग का अलग मतलब

चुनाव की अधिसूचना से पूर्व ही राज्य निर्वाचन आयोग इसकी तैयारियां पूरी कर चुका है। आयोग ने शनिवार को मतदाताओं की सुविधा के लिए बैलेट पेपर के रंग भी घोषित कर दिए। वहीं, दिव्यांग मतदाताओं को इस बार विशेष सुविधा भी दी जाएगी।

ग्राम पंचायत सदस्य का बैलेट पेपर सफेद होगा। प्रधान प्रत्याशियों का बैलेट पेपर हरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों का बैलेट पेपर नीला और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों का बैलेट पेपर गुलाबी रंग का होगा। उन्होंने कहा कि इससे मतदाताओं को वोट करते समय आसानी होगी।   -सुशील कुमार, राज्य निर्वाचन आयुक्त 

यह भी पढ़ें : आपके ब्लॉक में किस दिन मतदान? क्लिक करें

किस पद के लिए कितने चुनाव

पद श्रेणीकुल पदों की संख्या
सदस्य, ग्राम पंचायत55,587
प्रधान, ग्राम पंचायत7,499
सदस्य, क्षेत्र पंचायत2,974
सदस्य, जिला पंचायत358
कुल66,418

मतदान केंद्र व ग्राम पंचायतों की स्थिति

विवरणसंख्या/जानकारी
कुल मतदान केंद्र8,276
कुल मतदेय स्थल10,529
सबसे ज्यादा ग्राम पंचायतेंटिहरी का भिलंगना ब्लॉक (186)
सबसे कम ग्राम पंचायतेंऊधमसिंहनगर का काशीपुर ब्लॉक (34)

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी, रामनगर और कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख महिला ही होगी

प्रमुख ब्लॉकों में ग्राम पंचायतों की संख्या

जिला/ब्लॉकग्राम पंचायतों की संख्या
अल्मोड़ा – धौलादेवी110
अल्मोड़ा – द्वाराहाट122
अल्मोड़ा – हवालबाग126
अल्मोड़ा – लमगड़ा103
अल्मोड़ा – सल्ट138
अल्मोड़ा – ताड़ीखेत130
बागेश्वर – गरुड़101
बागेश्वर – कपकोट122
चंपावत – चंपावत113
देहरादून – चकराता117
देहरादून – कालसी111
पौड़ी – थलीसैंण103
पिथौरागढ़ – गंगोलीहाट117
रुद्रप्रयाग – अगस्त्यमुनि159
रुद्रप्रयाग – जखोली108
टिहरी – चंबा104
टिहरी – देवप्रयाग105
टिहरी – जौनपुर149
टिहरी – नरेंद्रनगर120
टिहरी – प्रतापनगर101
उत्तरकाशी – डुंडा103
उत्तरकाशी – नौगांव134

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड पंचायत चुनाव में महिलाओं को बड़ा प्रतिनिधित्व

यह सुविधा भी मिलेगी

दिव्यांग या अक्षम मतदाता, जो स्वयं चलने में असमर्थ हैं, उन्हें घर से मतदान केंद्र तक ले जाने और मतदान के बाद निवास स्थान तक पहुंचाने के लिए पारिवारिक सदस्य को वाहन प्रयोग करने की छूट दी जाएगी। इससे सुविधाजनक आवागमन और मतदान की प्रक्रिया सुगम बनाने के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाएंगी।

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top