उत्तराखंड पंचायत चुनाव : अधिसूचना जारी, नामांकन 25 से, आचार संहिता लागू

उत्तराखंड पंचायत चुनाव एक बार फिर टले, प्रशासक नियुक्त

देहरादून। उत्तराखंड पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि आज से आचार संहिता लागू हो गई है। नामांकन 25 जून से शुरू होंगे और मतगणना 19 जुलाई को होगी। इस बार दो चरणों में मतदान होगा।

दो चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

हरिद्वार जनपद को छोड़कर शेष 12 जनपदों में पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। हरिद्वार में पंचायत चुनाव पूर्व की भांति उत्तर प्रदेश के साथ होंगे। चुनाव की मतगणना 19 जुलाई को होगी। आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम

किन पदों के लिए होगा मतदान

ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान किया जाएगा। 66,000 से अधिक पदों के लिए मतदान होगा। चुनाव के लिए 10,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। एक बूथ पर औसतन 750 मतदाता होंगे।

बागेश्वर में एक चरण, देहरादून के ब्लॉक दो चरणों में

बागेश्वर के तीनों ब्लॉकों में चुनाव एक ही चरण में कराए जाएंगे। देहरादून के 3-3 ब्लॉक दोनों चरणों में विभाजित रहेंगे। प्रथम चरण में दूरदराज के ब्लॉक शामिल किए गए हैं ताकि मानसून के प्रभाव से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी, रामनगर और कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख महिला ही होगी

नामांकन 25 से 28 जून तक

तिथिघटना / प्रक्रिया
19 जूनपंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण
23 जूनसभी जिलाधिकारियों द्वारा अधिसूचना जारी
25–28 जूननामांकन प्रक्रिया (सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक)
29 जून – 1 जुलाईनामांकन पत्रों की जांच
2 जुलाईनाम वापसी की अंतिम तिथि
3 जुलाईपहले चरण का प्रतीक आवंटन
8 जुलाईदूसरे चरण का प्रतीक आवंटन
10 जुलाईपहले चरण का मतदान (सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक)
15 जुलाईदूसरे चरण का मतदान
19 जुलाईमतगणना (विकासखंड स्तर पर)

आज से राज्य में आचार संहिता लागू कर दी गई है। मतदाता सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रथम चरण में दूरदराज के ब्लॉक शामिल किए गए हैं ताकि मानसून के प्रभाव से बचा जा सके। आपदा प्रबंधन सचिव को निर्देश दिए गए हैं कि मौसम को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

  • दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था की गई है। उनके लिए टोल फ्री नंबर 18001804280 जारी किया गया है।
  • चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाएगा। प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

उत्तराखंड में सियासी सरगर्मी बढ़ी

आयोग ने बताया कि 19 जून को पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी, जिसके बाद सचिव पंचायती राज की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अधिसूचना को आज सार्वजनिक कर दिया है। अब 23 जून को सभी जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने जिलों में अधिसूचना जारी करना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों को चुनाव की निष्पक्षता और सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं, गांव से लेकर जिला स्तर तक राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

SD Pandey

शंकर दत्त पांडेय वरिष्ठ पत्रकार हैं और पिछले चार दशक से मीडिया की दुनिया में सक्रिय हैं। Uncut Times के साथ वरिष्ठ सहयोगी के रूप से जुड़े हैं। उत्तराखंड की पत्रकारिता में जीवन का बड़ा हिस्सा बिताया है। कुमाऊं के इतिहास की अच्छी जानकारी रखते हैं। दर्जनों पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक और शोधपरक लेख प्रकाशित। लिखने-पढ़ने और घूमने में रुचि। इनसे SDPandey@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top