उत्तराखंड पंचायत चुनाव : आपके ब्लॉक में किस दिन मतदान? क्लिक करें

Big News : उत्तराखंड पंचायत चुनाव जुलाई में होंगे, ओबीसी आरक्षण का रोडमैप भी तय

देहरादून। उत्तराखंड पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। नामांकन 25 जून से शुरू होंगे और मतगणना 19 जुलाई को होगी। इस बार दो चरणों में मतदान होगा।

बागेश्वर में एक चरण में चुनाव

बागेश्वर के तीनों ब्लॉकों में चुनाव एक ही चरण में कराए जाएंगे। देहरादून के 3-3 ब्लॉक दोनों चरणों में विभाजित रहेंगे। प्रथम चरण में दूरदराज के ब्लॉक शामिल किए गए हैं ताकि मानसून के प्रभाव से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लागू

 उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 : किस चरण में किस ब्लॉक में वोटिंग

क्रमजनपदप्रथम चरण (10 जुलाई वोटिंग)द्वितीय चरण (15 जुलाई वोटिंग)
1अल्मोड़ाताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटियासल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट
2ऊधमसिंहनगरखटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुररूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर
3चंपावतलोहाघाट, पाटीचंपावत, बाराकोट
4पिथौरागढ़धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीनाविण, मूनाकोट, बेरीनाग, गंगोलीहाट
5नैनीतालबेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़, धारीहल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग
6बागेश्वरबागेश्वर, गरुड़, कपकोट
7उत्तरकाशीमोरी, पुरोला, नौगांवडुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी
8चमोलीदेवाल, थराली, ज्योतिर्मठ, नारायणबगड़पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण
9टिहरी गढ़वालजौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार, भिलंगनाकीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा
10देहरादूनचकराता, कालसी, विकासनगरडोईवाला, रायपुर, सहसपुर
11पौड़ी गढ़वालखिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर, पोखड़ायमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट, कल्जीखाल
12रुद्रप्रयागऊखीमठ, जखोली, अगस्त्यमुनि

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी, रामनगर और कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख महिला ही होगी

हरिद्वार में चुनाव अभी नहीं

हरिद्वार जनपद को छोड़कर शेष 12 जनपदों में पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। हरिद्वार में पंचायत चुनाव पूर्व की भांति उत्तर प्रदेश के साथ होंगे। चुनाव की मतगणना 19 जुलाई को होगी। आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

इतने पदों के लिए होगा मतदान

ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान किया जाएगा। 66,000 से अधिक पदों के लिए मतदान होगा। चुनाव के लिए 10,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। एक बूथ पर औसतन 750 मतदाता होंगे।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड पंचायत चुनाव में महिलाओं को बड़ा प्रतिनिधित्व

चुनाव प्रक्रिया की तारीखें कर लें नोट

तिथिघटना / प्रक्रिया
19 जूनपंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण
23 जूनसभी जिलाधिकारियों द्वारा अधिसूचना जारी
25–28 जूननामांकन प्रक्रिया (सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक)
29 जून – 1 जुलाईनामांकन पत्रों की जांच
2 जुलाईनाम वापसी की अंतिम तिथि
3 जुलाईपहले चरण का प्रतीक आवंटन
8 जुलाईदूसरे चरण का प्रतीक आवंटन
10 जुलाईपहले चरण का मतदान (सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक)
15 जुलाईदूसरे चरण का मतदान
19 जुलाईमतगणना (विकासखंड स्तर पर)
Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top