Haldwani : हल्द्वानी में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। रामपुर रोड से मंडी बाईपास को जोड़ने वाले लिंक रोड पर फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई। ये हादसा सबको रुला गया।
तीन दिन का बच्चा अस्पताल से घर न पहुंच सका
सुबह सात बजे मंडी समिति गेट के सामने हुए हादसे के बारे में जिसने सुना, कलेजा कांप गया। बताया गया है कि यह परिवार सुशीला तिवारी अस्पताल से बच्चे की डिलीवरी के बाद किच्छा को अपने घर जा रहा था। हादसे में तीन दिन के नवजात और उसके पिता की मौत हो गई, हालांकि उसकी मां को बचा लिया गया।
क्या हुआ कैनाल रोड पर
मानसून की दस्तक के साथ ही हल्द्वानी में आज सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने शहर में कई जगह जल भराव की स्थिति हो गयी है। वही एक बड़े और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। रामपुर रोड से मंडी बाईपास को जोड़ने वाले लिंक रोड पर फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई और पानी के तेज बहाव में आ गई । फायर विभाग की टीम ने मदद की और तीन लोगों को बचाया। एक फायरकर्मी भी बहते-बहते बचा।
पानी में बहती गई कार
कार नहर में गिरने के बाद पानी का तेज बहाव होने के चलते बहती चली गई। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे, इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें नीतू, कमला देवी, राकेश और तीन दिन का बच्चा शामिल हैं। बचाए गए तीन लोगों रामा, रमेश और श्यामलाल का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। तहसीलदार व अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली।
बारिश के बाद नाले उफान पर
शहर के अन्य क्षेत्र देवखड़ी, रक्सिया और कलसिया नाले में भी पानी का बहाव तेज़ है। इन क्षेत्रों में भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि नगर निगम की कई टीमें शहरभर में तैनात हैं और लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर सर्विस, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें भी अलर्ट मोड में हैं। शहरवासियों से अपील की गई है कि नालों या तेज बहाव वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें।


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.