देहरादून। भाजपा नेता और पूर्व विधायक सुरेश राठौर पर यूपी की अभिनेत्री उर्मिला सनावर के साथ कथित विवाह और सार्वजनिक आचरण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इसी विवाद के चलते भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब उन्होंने अब पार्टी को सौंप दिया है। मंगलवार को अचानक वह लिखित जवाब लेकर पार्टी दफ्तर पहुंच गए। उनका अब कहना है कि “शादी की ही नहीं, वीडियो हो तो दिखाओ”।
क्या है पूरा मामला?
सहारनपुर में 15 जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरेश राठौर ने उर्मिला सनावर को अपनी पत्नी मानने की बात कही थी। इसी बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इससे पहले, एक वीडियो में राठौर एक होटल में अभिनेत्री के बाल संवारते हुए नजर आए थे, जिसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर सवाल उठाए। विपक्ष ने यह मुद्दा यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) से जोड़ते हुए भाजपा पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा जब UCC की बात करती है, तब अपने नेताओं की नैतिक जिम्मेदारी से कैसे मुंह मोड़ सकती है?


भाजपा ने भेजा था कारण बताओ नोटिस
भाजपा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरेश राठौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया, जिसमें उनके कथित आचरण को पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया गया। नोटिस में उन्हें सात दिन में लिखित जवाब देने को कहा गया था। मंगलवार को सुरेश राठौर ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर अपना पक्ष पार्टी नेतृत्व के सामने रखा। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा:
“मैंने न तो कोई शादी की है, न ही किसी के साथ वरमाला डाली है और न ही मांग भरी है। अगर किसी के पास ऐसा कोई वीडियो है तो सार्वजनिक करें।”
UCC पर भी दी सफाई
सुरेश राठौर ने UCC (समान नागरिक संहिता) को लेकर लगाए गए आरोपों को भी बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा, “मैंने UCC का कोई उल्लंघन नहीं किया है। पार्टी की नीतियों का हमेशा से सम्मान करता आया हूं और करता रहूंगा। यह एक राजनीतिक साजिश है।” राठौर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस इस मुद्दे को राजनीतिक हथियार बना रही है। पहले वह अपने नेताओं के वीडियो दिखाए, फिर सवाल उठाए।”
भाजपा के लिए स्थिति संवेदनशील
सूत्रों के अनुसार, भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने राठौर से विस्तृत दस्तावेजीय स्पष्टीकरण मांगा है। पार्टी इस मुद्दे को गंभीरता से देख रही है, क्योंकि यह मामला न केवल व्यक्तिगत मर्यादा से जुड़ा है, बल्कि पार्टी की नीतियों और छवि पर भी सवाल खड़े कर रहा है। भाजपा के सामने यह मामला अब राजनीतिक, नैतिक और वैचारिक संकट की स्थिति बन गया है। जहां एक ओर राठौर खुद को निर्दोष बताते हुए कांग्रेस पर पलटवार कर रहे हैं, वहीं पार्टी की साख और उसकी UCC को लेकर स्थिति भी कसौटी पर है।


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.