Dehradun News : छात्रा के मेडिकल में बड़ा खुलासा

dehradun-hospital
Student found unconscious medical report is normal being treated for depression for two years Dehradun News

Uncut Times ,  Dehradun News : देहरादून की पीपल मंडी में बदहवास हालत में मिली छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। छात्रा के परिजनों ने लिखित रूप से पुलिस को कार्रवाई न करने को कहा है। बताया है कि उनकी पुत्री का डेढ़ साल से डिप्रेशन का इलाज चल रहा है। इसके संबंध में उन्होंने इलाज के पर्चे भी पुलिस को सौंपे हैं। अब भी उसका फिजिक्स का पेपर अच्छा न होने से वह ज्यादा डिप्रेशन में आ गई थी।

बार-बार बयान बदले

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक छात्रा पीपल मंडी में एक कांप्लेक्स के पास बदहवास हालत में मिली थी। पुलिस ने उसे उपचार और मेडिकल परीक्षण के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया। शुरुआती पूछताछ में उसने अपने साथ दुष्कर्म होने की बात पुलिस को बताई थी। लेकिन, बार-बार वह अपने बयान भी बदल रही थी।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। पता चला कि युवती खुद ही पीपल मंडी में एक कांप्लेक्स में अपने स्कूटर से गई थी। वहां से काफी देर बाद निकली। जबकि, उसने शुरुआत में कहा था कि दो युवक उसे स्कूटर पर बीच में बैठाकर ले गए थे और एक स्कूल के पास उसके साथ गलत काम किया। सीसीटीवी फुटेज में ऐसी किसी घटना की तस्दीक नहीं हुई।

परिजनों के आने पर खुलासा

छात्रा के परिजनों को बुलाकर उनके सामने भी जानकारी की गई। उन्होंने पुलिस को लिखकर दिया है कि उनकी पुत्री करीब डेढ़ साल से डिप्रेशन का शिकार है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज भी चल रहा है। इलाज के पर्चे भी पुलिस को दिए गए हैं। ऐसे में उन्होंने किसी प्रकार की कार्रवाई करने से इन्कार किया है।

पेपर ठीक नहीं हुआ तो…

परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसका फिजिक्स का पेपर ठीक नहीं हुआ था। इसके कारण वह ज्यादा चिंतित हुई और उसने यह कहानी बना दी। छात्रा ने भी अपने साथ गलत हरकत होने से इन्कार किया है। उधर, मेडिकल रिपोर्ट भी छात्रा की सामान्य आई है। उसमें भी दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है।


Discover more from Uncut Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.