साधना का साक्षी बना स्वर्ण जयंती पार्क, भारतीय पर्वतीय महासभा ने किया योग

योग दिवस का साक्षी बना स्वर्ण जयंती पार्क, भारतीय पर्वतीय महासभा ने किया योग

लखनऊ, 21 जून 2025: भारतीय पर्वतीय महासभा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ के स्वर्ण जयंती पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया। बड़ी संख्या में आम नागरिक, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, बच्चे, युवा और गणमान्य अतिथि पार्क में पहुंचे और सामूहिक योग सत्र में भाग लिया।

योग भारत की ऋषि परंपरा का वैश्विक संदेश

कार्यक्रम में भारतीय पर्वतीय महासभा ने योग को भारत की सनातन परंपरा का एक दिव्य और प्रभावशाली अंग बताया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिंह भंडारी ने कहा कि योग भारत की ऋषि परंपरा का वह अमूल्य उपहार है, जिसने सम्पूर्ण विश्व को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक उन्नति की राह दिखाई है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोगी बनें।

स्वर्ण जयंती पार्क बना योग साधना का केंद्र

इस योग दिवस पर राजधानी लखनऊ का स्वर्ण जयंती पार्क योग साधना और भारतीय संस्कृति का केंद्र बन गया। भोर से ही बड़ी संख्या में लोग पार्क में पहुंचे और सामूहिक योग सत्र में भाग लिया। यह आयोजन भारतीय योग परंपरा की गौरवशाली विरासत को नमन करते हुए समाज में स्वास्थ्य, एकता और आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संपन्न हुआ।।

योग दिवस बना ‘सॉफ्ट पावर’ का प्रतीक

कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि योग केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर नहीं, बल्कि विश्व के लिए एक ‘सॉफ्ट पावर’ बन चुका है। यह वैश्विक स्तर पर भारत की सशक्त पहचान बना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह दिवस विश्वस्तरीय उत्सव बन चुका है।

इन्होंने की भागीदारी

कार्यक्रम में भारतीय पर्वतीय महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिंह भंडारी, महासचिव ओम प्रकाश उप्रेती, उपाध्यक्ष पूरन सिंह दरियाल, संयुक्त सचिव रजनी डोबरियाल, महिला अध्यक्ष हेमा डोबरियाल सहित संजय भट्ट, डॉ. अमित पांडे, मोहन चंद्र जोशी, मुकुल बिष्ट, नरेंद्र देवड़ी, सीता नेगी जैसे कई पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे

लेटेस्ट अपडेट न्यूज के लिए जुड़े रहें Uncuttimes.com से!

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top