मातृशक्ति के जागने से विश्व जगेगा: डॉक्टर नीलम गुप्ता
बरेली स्थानीय कांति कपूर सरस्वती बलिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नैनीताल मार्ग बरेली में संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के अवसर पर विभिन्न संगठनों में सामाजिक समरसता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उसी क्रम में विद्या भारती द्वारा आयोजित सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। उसी क्रम में जिला बरेली में भी सभी सरस्वती विद्या मंदिरों एवं सरस्वती शिशु मन्दिरों में मातृशक्ति जागरण हेतु सप्त शक्ति संगम के क्रियान्वयन हेतु एक आवश्यक बैठक आहुत की गई जिसमें प्रांतीय संयोजक श्री रामकिशोर श्रीवास्तव ने जिला संयोजका डॉ नीलम गुप्ता प्रोफेसर बरेली कॉलेज बरेली के साथ मिलकर बरेली जिले की योजना रचना तैयार की। इस कार्यक्रम में बताते हुए प्रांतीय संयोजक श्री राम किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर से 23 जनवरी तक संपूर्ण देश में संपन्न होंगे। जिला संयोजका डॉ श्रीमती नीलम गुप्ता ने बताया की मातृशक्ति के जागने से ही देश की आंतरिक शक्ति जागती है इस निमित्त इस तरह के कार्यक्रम महत्वपूर्ण हो जाते हैं योजना बैठक में 200 महिलाओं के एकत्रीकरण कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय आयोजित करेगा जिसके लिए वक्ता प्रशिक्षण 25 सितंबर तक पूर्ण होंगे,सभी विद्यालयों में घोष द्वारा संचालन भी आयोजित होगा। मुख्य वक्ता प्रशिक्षण में कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण पर विशेष बल दिया जाएगा। आभार प्रांतीय संयोजक रामकिशोर श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सह प्रांतीय संयोजिका श्रीमती अर्चना गहलोत सह जिला संयोजिका डॉक्टर लजिता प्रोफेसर बरेली कॉलेज बरेली डॉक्टर वंदना शर्मा प्रोफेसर बरेली कॉलेज बरेली सहित जिले के सभी विद्या भारती विद्यालय के प्रधानाचार्य बंधु उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विद्या भारती के जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने दी।


मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


