उत्तराखंड की योग नीति जारी, यहां पढ़ें खास बातें

Yoga Day 2025 : उत्तराखंड की योग नीति जारी, कई देशों के राजनयिक शामिल

भराड़ीसैंण (चमोली) : 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की योग नीति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जारी की। इसके तहत ऋषिकेश, हरिद्वार, बद्रीनाथ, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ को अंतरराष्ट्रीय योग केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर 800 से अधिक प्रतिभागियों के साथ मुख्यमंत्री ने योगाभ्यास किया और राज्य को योग एवं आध्यात्मिक पर्यटन के वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में नई पहल की।

उत्तराखंड योग नीति : ये हैं प्रावधान

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की योग नीति का उद्देश्य राज्य को योग और वेलनेस की वैश्विक राजधानी के रूप में स्थापित करना है। नीति के अंतर्गत ये प्रावधान किए गए हैं-

  • योग एवं ध्यान केंद्र स्थापित करने पर 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी,
  • योग, ध्यान और प्राकृतिक चिकित्सा पर शोध के लिए 10 लाख रुपये तक अनुदान,
  • वर्ष 2030 तक 5 नए योग हब की स्थापना,
  • आयुर्वेदिक रिट्रीट, प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, और ध्यान शिविर स्थापित होंगे
  • मार्च 2026 तक सभी आयुष हेल्थ और वेलनेस केंद्रों में योग सेवाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन की घोषणा

सीएम ने यह भी घोषणा की कि राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में एक-एक स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन स्थापित किया जाएगा, जिससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और अंतरराष्ट्रीय योग एवं अध्यात्म केंद्र स्थापित किए जा सकेंगे।

भराड़ीसैंण में आठ देशों में राजनयिक

भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक अनिल नौटियाल, योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण और आठ देशों के राजनयिकों ने भाग लिया। इस आयोजन में शामिल विदेशी अतिथियों में फेडेरिको सालास (मेक्सिको के राजदूत), रिकार्डो डेनियल डेलगाडो (मेक्सिको), जगन्नाथ सामी (फिजी), डॉ शंकर प्रसाद शर्मा (नेपाल), अरुणकोमर हार्डियन (सूरिनाम), डंबाजाविन गैंबोल्ड (मंगोलिया), मार्क्स डीतॉन्स (लातविया), लक्ष्मेंद्र गेशन डिसनायके (श्रीलंका), क्रिस्टिना अनानीना और कैटरी (रूस) शामिल रहे।

योग नीति पर पुस्तिका का विमोचन

मुख्यमंत्री ने “एक वृक्ष, योग के नाम” कार्यक्रम के तहत विधानसभा परिसर में सेब का पौधा रोपा और योग नीति पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया। सीएम धामी ने योग को शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य का पूर्ण समाधान बताते हुए कहा कि योग जीवन में संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने कहा, “योग ने पूरे विश्व को जोड़ने का कार्य किया है। आज जाति, धर्म, भाषा और सीमाओं से परे योग वैश्विक एकता का प्रतीक बन चुका है।”

पलायन और रोजगार के समाधान की दिशा में कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय युवाओं को उनके कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। राज्य में स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्ट्रैटेजिक एडवाइजरी कमेटी का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने योग दिवस कार्यक्रम से पहले स्थानीय छात्रों और नागरिकों से मुलाकात की और उन्हें योग के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाकर हम एक स्वस्थ और संतुलित समाज की ओर अग्रसर हो सकते हैं।

लेटेस्ट अपडेट न्यूज के लिए जुड़े रहें Uncuttimes.com से!

SD Pandey

शंकर दत्त पांडेय वरिष्ठ पत्रकार हैं और पिछले चार दशक से मीडिया की दुनिया में सक्रिय हैं। Uncut Times के साथ वरिष्ठ सहयोगी के रूप से जुड़े हैं। उत्तराखंड की पत्रकारिता में जीवन का बड़ा हिस्सा बिताया है। कुमाऊं के इतिहास की अच्छी जानकारी रखते हैं। दर्जनों पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक और शोधपरक लेख प्रकाशित। लिखने-पढ़ने और घूमने में रुचि। इनसे SDPandey@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top