मशरूम खाते हैं तो सावधान : उत्तराखंड में यहां बीमार पड़े लोग

कोटद्वार/रिखणीखाल। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से एक गंभीर स्वास्थ्य संबंधी मामला सामने आया है, जहां जंगली मशरूम खाने से सात नेपाली श्रमिकों की हालत बिगड़ गई। इनमें एक महिला श्रमिक भी शामिल है। गनीमत यह रही कि समय रहते उपचार मिल गया, जिससे सभी की जान बचाई जा सकी। यह घटना रिखणीखाल ब्लॉक के गुमखाल क्षेत्र की है।

मशरूम की सब्जी से एक घंटे में बिगड़ी तबीयत

सोमवार शाम को गुमखाल में होटल निर्माण में जुटे नेपाली श्रमिकों ने काम खत्म करने के बाद खाने के लिए जंगली मशरूम को तोड़कर सब्जी बना ली।
लाल बहादुर नामक श्रमिक होटल के पीछे उग आए मशरूम लेकर आया और सब्जी तैयार की। सभी श्रमिक एक ही स्थान पर ठहरे हुए थे, इसलिए सबने मिलकर वही भोजन किया। भोजन करने के लगभग एक घंटे के भीतर ही सात श्रमिकों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी, दस्त, पेट दर्द और घबराहट की शिकायत होने लगी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। अन्य श्रमिकों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) रिखणीखाल पहुंचाया।

बेस अस्पताल में चल रहा इलाज

प्राथमिक उपचार के बाद भी स्थिति गंभीर बनी रहने पर मंगलवार तड़के चार बजे सभी पीड़ितों को एंबुलेंस से बेस अस्पताल कोटद्वार भेजा गया। वहां पूरे दिन चले उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि अब सभी मरीज खतरे से बाहर हैं। समय पर इलाज न मिलता, तो मामला और गंभीर हो सकता था।

बीमार हुए श्रमिकों की सूची

ये सभी श्रमिक नेपाल के सुरखेत जिले से ताल्लुक रखते हैं और लंबे समय से पौड़ी क्षेत्र में मजदूरी कर अपना जीवनयापन कर रहे हैं। इसमें नेपाल के जिला सुरखेत के गांव सिम्हाना निवासी ललिता (42), सुमन बहादुर (17) और गांव लेखफर्सा के धन बहादुर (53), लाल बहादुर (34), धनराज (42), धरम खत्री (52), वीरेंद्र (56) शामिल हैं।

विशेषज्ञों की सलाह: जंगली मशरूम से रहें सतर्क

मेडिकल विशेषज्ञों का कहना है कि जंगली मशरूम दिखने में भले ही सामान्य लगें, लेकिन कई प्रजातियाँ अत्यंत विषैली होती हैं, जिनके सेवन से मृत्यु तक हो सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों में विशेष रूप से ऐसे हादसे पूर्व में भी सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने आमजन से जंगली सब्ज़ियों और मशरूमों के सेवन में सतर्कता बरतने की अपील की है। ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Manisha Mediaperson

मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top