देखें वीडियो : धराली में खीर गंगा का रौद्र रूप, बहे 25 होटल-होमस्टे, कई लापता

पिथौरागढ़ में बादल फटा : करोड़ों के दो पुल बहे, रातों-रात लोग घर छोड़कर भागे

Uttarakhand News : उत्तरकाशी के धराली गांव की खीरगंगा नदी में आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी है। मंगलवार सुबह आई इस बाढ़ ने गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली को बुरी तरह प्रभावित किया है। अब तक की जानकारी के अनुसार, 20 से 25 होटल और होमस्टे बाढ़ की चपेट में आकर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं, जबकि 10 से 12 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अब इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।

बादल फटने से मचा कहर

स्थानीय लोगों के अनुसार, खीरगंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने की वजह से यह विनाशकारी बाढ़ आई। राजेश पंवार, एक स्थानीय निवासी ने बताया कि नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ा और तेज बहाव के साथ भारी मात्रा में मलबा धराली बाजार की ओर आ गया। इस आपदा ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है और लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।

होटल, दुकानें और मंदिर तक नहीं बचे

बाढ़ से धराली बाजार को भी भारी नुकसान पहुंचा है। खीरगंगा नदी के किनारे बसे कई होटल, दुकानें और रिहायशी मकान या तो बह गए हैं या गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। प्राचीन कल्प केदार मंदिर के भी मलबे में दबने की सूचना है, जिससे स्थानीय लोगों में गहरी पीड़ा और आक्रोश है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, प्रशासन मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य मौके के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, हर्षिल से सेना, एसडीआरएफ और पुलिस बल को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तुरंत भेजा गया है। फिलहाल मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जा रहा है।

बड़कोट क्षेत्र में भी नुकसान

इसी के साथ उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी में भी भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। यहां कुड गदेरे में अचानक आई बाढ़ में करीब 15-20 बकरियां बह गईं, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। कई इलाकों में अफरा-तफरी और डर का माहौल बना हुआ है।

राहत और बचाव कार्य

प्रशासन की ओर से राहत शिविरों की स्थापना और प्रभावित लोगों को अस्थायी आश्रय उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि आपदा से निपटने में कोई चूक न हो। वहीं, राज्य सरकार ने स्थिति पर कड़ी निगरानी रखते हुए उच्च अधिकारियों को अलर्ट मोड में रखा है।

उत्तराखंड की लेटेस्ट अपडेट न्यूज के लिए जुड़े रहें Uncuttimes.com से!

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top