काशीपुर ब्लास्ट : सूर्या रोशनी में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से एक की मौत, 10 घायल

काशीपुर ब्लास्ट : सूर्या रोशनी में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से एक की मौत, 10 घायल

काशीपुर, उधम सिंह नगर। उत्तराखंड के काशीपुर में शनिवार को बड़ा औद्योगिक हादसा हुआ, जब मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड फैक्ट्री परिसर में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से जोरदार विस्फोट हो गया। इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

धमाके से दहशत, फैक्ट्री सील

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही विस्फोट हुआ, फैक्ट्री के अंदर अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी चीख-पुकार करते हुए बाहर भागने लगे। फैक्ट्री परिसर में धुएं का घना गुबार छा गया। फैक्ट्री प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत सभी श्रमिकों को बाहर भेजा और फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया।

चश्मदीद बोले: अंदर कई लोग झुलसे

फैक्ट्री के एचआर हेड संजीव ने दावा किया कि हादसे में केवल एक महिला को मामूली चोट आई है, लेकिन चश्मदीदों की मानें तो अंदर 10-12 लोग झुलस गए हैं और कुछ की हालत चिंताजनक है। प्रशासन ने अब तक फैक्ट्री के अंदर किसी को जाने की अनुमति नहीं दी है। पुलिस, प्रशासन और राहत दल मौके पर मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।

मेयर ने की पुष्टि : एक की मौत, 10 घायल

काशीपुर के मेयर दीपक बाली ने मीडिया को बताया कि यह धमाका सुबह करीब 11:30 बजे हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 10 अन्य घायल हुए हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर है, जबकि अन्य 9 खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। मेयर ने कहा, “हमारी पहली प्राथमिकता घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराना है।”

फैक्ट्री सुरक्षा पर उठे सवाल

इस भीषण धमाके ने एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा, खासकर हाइड्रोजन जैसी ज्वलनशील गैसों के प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आसपास के इलाकों में लोग डरे हुए हैं और इलाके में दहशत का माहौल है।

4 महीने पहले हरिद्वार में भी हुआ था धमाका

गौरतलब है कि इसी साल 6 अप्रैल 2025 को हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री में भी भयंकर ब्लास्ट और आगजनी की घटना हुई थी। उस हादसे में भी भारी नुकसान हुआ था। अब काशीपुर की घटना ने एक बार फिर राज्य की फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों की जमीनी हकीकत उजागर कर दी है।

Manisha Mediaperson

मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top