काशीपुर। उत्तराखंड के काशीपुर में एक निजी अस्पताल और डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित परिजन का आरोप है कि इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसके छह वर्षीय बेटे को एनेस्थीसिया का ओवरडोज दे दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। मामले की सुनवाई के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर ने कुंडा थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।
खेलते समय लगी थी चोट
सुल्तानपुर, बाजपुर निवासी साजिद हुसैन ने अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी की रात 8:30 बजे उनका छह वर्षीय बेटा अजमीर शेख खेलते समय चोटिल हो गया था। बच्चे के होंठ पर गहरी चोट आई थी, जिसे टांके लगाने की जरूरत थी। परिजन उसे लेकर मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे।
एनेस्थीसिया के ओवरडोज का आरोप
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में मौजूद बीएएमएस डॉक्टर ने कहा कि टांके लगाते समय बच्चा परेशान करेगा, इसलिए उसे एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देना होगा। जब परिजनों ने एतराज जताया तो डॉक्टर ने भरोसा दिलाया कि बच्चे की जान को कोई खतरा नहीं होगा। लेकिन, आरोप है कि बच्चे को ओवरडोज दे दिया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे वेंटिलेटर पर डाल दिया गया।
परिजनों को डराया-धमकाया
आरोप है कि डॉक्टर ने परिजनों को बच्चे से दूर रखा और उन्हें भ्रमित किया। यहां तक कि टांके भी निचले स्टाफ ने लगाए। इस दौरान बच्चा लगातार बेहोश रहा।
फर्जी बिलिंग और स्लिप में हेरफेर का आरोप
साजिद हुसैन ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए डिस्चार्ज स्लिप में फर्जी समय (23:57) दर्शाया। इसके अलावा, सर्जन की फर्जी विजिट दिखाकर लगभग 8,800 रुपये और अन्य फर्जी एंट्री जोड़कर करीब 60,000 रुपये वसूले गए।
कोर्ट के आदेश पर एफआईआर
पीड़ित का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही से उसके बेटे की जान भी जा सकती थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर ने कुंडा थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125 और 125B के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।


मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.