काशीपुर : ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है। कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ढकिया कला गांव में गुरुवार सुबह पूर्व प्रधान श्याम सिंह (48 वर्ष) पर एक अज्ञात हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधान को पहले काशीपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए काशीपुर से मुरादाबाद स्थित हायर सेंटर रेफर कर दिया।
कैसे हुआ हमला?
जानकारी के अनुसार, काशीपुर के ढकिया कला निवासी श्याम सिंह पुत्र रामचंद्र सुबह अपनी बाइक से दवा लेने एक मेडिकल स्टोर पहुंचे थे। जैसे ही वह दवा लेकर बाहर निकले और बाइक पर बैठे। तभी पास के बाग में छिपे अज्ञात हमलावर ने उन पर गोलियां दाग दीं। गोलियां लगते ही श्याम सिंह बाइक से गिर पड़े और लहूलुहान हो गए। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
लोगों ने अस्पताल पहुंचाया
गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तत्काल श्याम सिंह को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि हमलावर की तलाश के लिए कॉम्बिंग अभियान और नाकाबंदी शुरू कर दी गई है। घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। काशीपुर के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
पूर्व प्रधान की हालत नाजुक
डॉक्टरों के अनुसार, श्याम सिंह को कई गोलियां लगी हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मुरादाबाद हायर सेंटर में उनका इलाज जारी है। ढकिया कला गांव में दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है। फिलहाल गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और लोग दहशत में हैं।


मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.