पिथौरागढ़। जिले के नाचनी डाकघर में तैनात डाक निरीक्षक (पोस्टल इंस्पेक्टर) को सीबीआई (CBI) ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी इंस्पेक्टर पर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) से जुड़े एक मामले में सत्यापन के एवज में 15,000 रुपये की घूस मांगने और लेने का आरोप है।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स और सीबीआई सूत्रों के अनुसार, सुरेश चंद नामक व्यक्ति ने वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिला उद्योग केंद्र, पिथौरागढ़ से 6 लाख रुपये का लोन लिया था। सुरेश की ‘ममता म्यूजिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स’ नामक एक दुकान है जो नाचनी क्षेत्र में स्थित है। योजना की शर्तों के मुताबिक, पात्रता होने पर लाभार्थी को लोन राशि का 35% (यानी ₹2.10 लाख) तक सब्सिडी दी जाती है, जिसके लिए सत्यापन प्रक्रिया जरूरी होती है। यह सत्यापन नाचनी डाकघर के माध्यम से किया जाना था।
डाक इंस्पेक्टर ने मांगी रिश्वत
सुरेश चंद ने सत्यापन के लिए डाक निरीक्षक शशांक सिंह राठौर से संपर्क किया। लेकिन राठौर ने बार-बार प्रक्रिया में कमी बताकर सत्यापन को टालने लगा। बाद में उसने ₹21,000 की रिश्वत की मांग की। सुरेश चंद ने रिश्वत देने के बजाय इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी और आरोपी के साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी जांच एजेंसी को सौंपी। बातचीत में राठौर ने रिश्वत की रकम ₹21,000 से घटाकर ₹15,000 कर दी थी।
सीबीआई ने रची ट्रैप योजना, रंगेहाथ पकड़ा गया इंस्पेक्टर
शिकायत और रिकॉर्डिंग की पुष्टि के बाद सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और एक ट्रैप टीम तैयार की। योजना के अनुसार, जैसे ही सुरेश चंद ने शशांक सिंह राठौर को ₹15,000 की रिश्वत सौंपी, सीबीआई टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। अब आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
क्या है PMEGP योजना?
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) केंद्र सरकार की एक योजना है जो स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता देती है। इसके तहत लोन लेने वाले पात्र आवेदकों को 15-35% तक की सब्सिडी दी जाती है, जिसकी प्रक्रिया में सत्यापन जरूरी होता है।
लेटेस्ट अपडेट न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।


मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.