पंचायत चुनाव मतदान के लिए आ रहे थे पहाड़, हादसे में पूर्व प्रधान की गई जान

Uttarakhand Breaking News

Uttarakhand News : त्तराखंड में पंचायत चुनाव के आते ही कई लोग मतदान करने के लिए अपने गांव की ओर प्रस्थान करने लगे हैं। इसी बीच आगामी 28 जुलाई को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान के लिए चमोली जिले के कुछ लोग बोलेरो वाहन मे सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे तभी बदरीनाथ हाईवे पर पहुंचते ही उनके साथ दर्दनाक हादसा घटित हो गया जिसमें गांव के पूर्व प्रधान की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

चमोली जिले के नंदानगर के पेरी गांव के निवासी 52 वर्षीय बलवंत सिंह पुत्र केदार सिंह समेत पेरी गांव के अन्य लोग बद्रीनाथ में कार्यरत हैं जो आगामी 28 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर मतदान के लिए बोलेरो वाहन में सवार होकर गांव की ओर आ रहे थे। तभी जैसे ही उनका वाहन बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी ( छिनका ) के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया जिसके चलते पेरी गांव के पूर्व प्रधान बलवंत सिंह की जिंदगी चली गई जबकि वाहन में सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हुए । बताते चले हादसे के दौरान बोलेरो वाहन में कुल 10 लोग सवार थे।

जैसे ही इस घटना को आसपास के लोगों ने घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत घायलों की मदद करते हुए उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भिजवाया जहाँ पर उनका उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

उत्तराखंड की लेटेस्ट अपडेट न्यूज के लिए जुड़े रहें Uncuttimes.com से!

Manisha Mediaperson

मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top