उफनाते गधेरे में बह गई बाइक, वन दरोगा देवेंद्र सिंह की मौत

Uttarakhand News : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बाइक से घर लौट रहे वन दरोगा की गधेरे में डूबने से जिंदगी चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। वन दरोगा का शव बरामद कर लिया गया है। प्रदेश में इन दिनों बारिश के कारण नदी गधेरे उफान पर है जो हादसो को न्योता दे रहे है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के गैरखाल के निवासी 40 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र दिलीप सिंह वन विभाग के बेतालघाट रेंज में बतौर वन दरोगा के पद पर तैनात थे। दरअसल बीते बुधवार की शाम वो अपने साथी के साथ खैरना बाजार से बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर डोलकोट के पास पहुंची तो बरसाती गधेरा उफान पर था जिसे पार करने की कोशिश में वो असंतुलित होकर बाइक समेत गधेरे के तेज बहाव में बह गए जबकि दूसरा युवक ऊपर ही अटक गया। युवक की चीख पुकार सुनते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर घटनास्थल पहुंचे जहां से उन्होंने युवक को तो बाहर निकाल लिया गया लेकिन देवेंद्र सिंह पानी के तेज बहाव में बह चुके थे जिनका कुछ पता ना चल सका ।

देवेंद्र के भाई की करंट से हुई थी मौत

जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो वो तुरंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर एसडीआरएफ की टीम ने देवेंद्र को काफी तलाशा मगर अंधेरा होने के कारण वह दूर-दूर तक नजर नहीं आए। सर्च अभियान में काफी दिक्कतें आई जिसके बाद दो लोडर मशीनों की मदद से गधेरे का पानी डाइवर्ट करने की कोशिश की गई। इसी बीच रात के करीब 2:00 बजे एसडीआरएफ की टीम ने गधेरे के बीचों बीच फंसे वन दरोगा देवेंद्र सिंह का शव बरामद किया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चलें पिछले वर्ष ही वन दरोगा देवेंद्र सिंह के छोटे भाई की करंट की चपेट में आने से मौत हुई थी जिसके गम से परिजन अभी ठीक से उभर भी नहीं पाए थे कि तब तक उनके साथ दूसरी अनहोनी हो गई।

Manisha Mediaperson

मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top

Subscribe