उत्तराखण्ड पेपर लीक मामला 2 गिरफ्तार आरोपी खालिद ने भरे थे 4 फार्म

पेपर लीक प्रकरण ने पकड़ा तूल, बड़ी साजिश का खुलासा, एक ही कैंडिडेट ने भरे कई सारे फॉर्म, हर फॉर्म में जानकारी अलग….

उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक प्रकरण ने तूल पकड़ा है जिसके कारण भारी संख्या में बेरोजगार युवाओं ने सड़को पर उतरकर राजधानी देहरादून मे प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं बल्कि बेरोजगार संघ ने पेपर लीक मामले में सरकार के साथ ही आयोग को भी घेरना शुरू किया। वही इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने एक्शन लेते हुए जिस व्यक्ति का खुलासा सबसे पहले किया है उसमें कैंडिडेट खालिद का नाम सामने आ रहा है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से बीते रविवार को पटवारी भर्ती परीक्षा संपन्न कराई गई। हालांकि इस परीक्षा को लेकर बेरोजगार संघ ने पेपर लीक होने का दावा करते हुए सरकार व आयोग का घेराव किया। वही पेपर लीक प्रकरण में उत्तराखंड पुलिस जिन कड़ियों को जोड़ रही है ,उसमें सबसे पहले कैंडिडेट खालिद का नाम सामने आ रहा है जिसके संबंध में बहुत सी जानकारियां हासिल हो रही है। आयोग के सचिव एसके बर्नवाल ने जानकारी देते हुए बताया पेपर लीक के बाद आयोग ने खालिद की जांच की जिसमें पता चला कि खालिद ने आयोग की परीक्षा के लिए चार अलग-अलग पहचान के साथ ऑनलाइन आवेदन किए थे।

खालिद ने भरे थे कई फॉर्म

इतना ही नहीं बल्कि इन चारों आवेदन पत्रों में पिता का नाम मोबाइल नंबर और फोटो भी अलग-अलग लगाए थे। इसके बाद से ही खालिद संदेह के घेरे मे आ गया। आयोग ने इस खुलासे के बाद हरिद्वार लक्सर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर से खालिद की बहन साबिया को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही खालिद की दूसरी बहन हिना से भी पूछताछ की गई। हिना ने पुलिस को बताया कि खालिद ने पहले ही घर में कहा था कि उसने कई फॉर्म इसलिए भरे हैं ताकि जिस परीक्षा केंद्र पर नकल की सेटिंग होगी वहीं वह परीक्षा दे सके। बरहाल उत्तराखंड पुलिस खालिद की तलाश कर रही है।

पुलिस का दावा खालिद के नजदीक टीम, पेपर नहीं होगा रद्द

बता दें परीक्षा के प्रश्न पत्र के तीन पन्ने बाहर भेजने के मामले में पुलिस ने सोमवार को जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमे मुख्य आरोपी और अभ्यर्थी खालिद की बहन साबिया को पुलिस ने हिरासत मे लिया है। हालांकि इसका खुलासा नहीं किया गया है लेकिन पुलिस ने यह दावा जरूर किया है कि उनकी टीम खालिद के नजदीक है। इस मामले में एक मिसिंग लिंक की तलाश जारी है जो हरिद्वार स्थित परीक्षा केंद्र पर खालिद की मदद कर रहा था। यह वही शख्स हो सकता है जिसने केंद्र के अंदर मोबाइल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई होगी। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। खालिद की दूसरी बहन हिना और लीक प्रश्नों के जवाब तैयार करने वाली सहायक प्रोफेसर सुमन अभी भी पुलिस की गिरफ्त में है।

आयोग ने कहा खालिद का रोका जाएगा परिणाम

बताते चले हरिद्वार आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट का निरीक्षण किया गया इसी केंद्र से प्रश्न पत्र बाहर आया था। परीक्षा केंद्र के प्रिंसिपल और कक्ष निरीक्षक समेत अन्य लोगो से पूछताछ जारी है। पूछताछ के लिए पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि पेपर बाहर भेजने के आरोपी छात्र खालिद का परिणाम जारी नहीं किया जाएगा। आयोग का कहना है कि चूंकि मामला एक परीक्षा केंद्र पर एक छात्र से जुड़ा है, इसलिए पेपर लीक नहीं हुआ। जिसके कारण परीक्षा रद्द नहीं होगी।

Manisha Mediaperson

मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top