डीडीहाट में भूस्खलन से भारी तबाही, मलबे में दबने से महिला की मौत

उत्तराखंड में बारिश ने भारी तबाही मचाई हुई है वहीं दूसरी ओर पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने का खतरा लोगो पर मंडरा रहा है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहाँ पर मलबे की चपेट मे आने से मकान क्षतिग्रस्त हुआ है,जबकि एक महिला की जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट क्षेत्र के भनाड लोहार गांव की निवासी मंजू देवी पत्नी स्वर्गीय जगदीश गेडा के मकान के ऊपर आज मंगलवार की सुबह करीब 7:00 बजे भर भराकर मलबा गिर गया। जिसके कारण मलबे की चपेट में आने से पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घर के भीतर मौजूद मंजू देवी मलबे की चपेट में आकर दब गई जिसके कारण उनकी जिंदगी चली गई। दरअसल इस मकान मे मंजू और उनकी सास रह रही थी हालांकि हादसे के दौरान मंजू की सास घर से बाहर थी जिसके कारण उनकी जिंदगी बच गई। जबकि मंजू व उनके कुछ मवेशी मलबे मे ही दब गए।

मंजू का शव मलबे से बरामद 

बताते चले यह हादसा डीडीहाट भानड़ा मोटर मार्ग पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास हुआ। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तहसील प्रशासन समेत SSB 11 वीं वाहिनी की टीमें तत्काल मौके पर पहुँची जिन्होंने जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाकर महिला का शव बरामद किया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Manisha Mediaperson

मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top