उत्तराखण्ड रोडवेज की हल्द्वानी से दिल्ली जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

पिलखुवा/हल्द्वानी : उत्तराखंड रोडवेज की हल्द्वानी से दिल्ली जा रही बस गुरुवार तड़के एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। यह भीषण हादसा उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार जीप ने रोडवेज बस को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य यात्री और जीप में सवार लोग भी चोटिल हुए हैं।

हादसे की भयावहता ने उड़ाए यात्रियों के होश

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड रोडवेज की काठगोदाम डिपो से संबंधित यह बस (वाहन संख्या UK04PA1973) बुधवार देर रात हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। बस में कुल 17 यात्री सवार थे। गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे, जब बस हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में पहुंची, तभी सामने से गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार जीप ने बस को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

पुलिस और एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर शुरू किया रेस्क्यू

हादसे की सूचना मिलते ही पिलखुवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल एक यात्री को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने रोडवेज बस और दुर्घटनाग्रस्त जीप को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जीप चालक की गलती से हुआ हादसा, रोडवेज ने दी वैकल्पिक बस सेवा

इस संबंध में काठगोदाम डिपो के एआरएम राजेन्द्र आर्या ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही रोडवेज स्टाफ को तुरंत मौके पर भेजा गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, जीप चालक की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई। डिपो प्रशासन ने तुरंत वैकल्पिक बस सेवा की व्यवस्था की और फंसे हुए यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना किया।

लेटेस्ट अपडेट न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।

Manisha Mediaperson

मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top