Uttarakhand : स्कूल में बड़ा हादसा, अचानक लगी भीषण आग, बच्चे भी थे मौजूद

Uttarakhand News : राजधानी देहरादून के इंदिरा नगर (वसंत विहार) स्थित गौतम इंटरनेशनल स्कूल (वर्तमान में श्री चैतन्य टेक्नो) में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त करीब 750 बच्चे स्कूल में मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया और बड़ा हादसा टल गया।

कैसे लगी आग?

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1:20 बजे स्कूल के स्टोर रूम से अचानक आग की लपटें उठीं और धुआं तेजी से पूरे परिसर में फैलने लगा। बताया जा रहा है कि आग पंखे में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। लगातार बारिश की वजह से स्टोर रूम में सीलन थी, जिससे छत से जुड़े फैन बॉक्स में पानी चला गया और शॉर्ट सर्किट हो गया।

बच्चों को सुरक्षित निकाला गया

आग लगते ही स्कूल स्टाफ और शिक्षिकाओं ने तुरंत बच्चों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की। स्टोर रूम की खिड़कियां और शीशे तोड़कर पानी डाला गया। वहीं, बच्चों को पीछे और मेन गेट से बाहर निकाला गया। कई बच्चों ने अपना बैग भी छोड़ दिया और आनन-फानन में सुरक्षित बाहर निकल गए।

दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक स्कूल के अग्निशमन उपकरणों और स्टाफ की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पूरी तरह बुझाई गई।

क्या-क्या हुआ नुकसान?

स्टोर रूम में रखी बच्चों की ड्रेस, दस्तावेज, अलमारियां, टीसी और मार्कशीट जल गईं। परिसर में भारी धुआं फैल गया, लेकिन कोई बच्चा या स्टाफ हताहत नहीं हुआ। स्कूल की गाड़ियों से बच्चों को सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया। बाद में कई अभिभावक स्कूल पहुंचे और बच्चों के बैग एवं सामान लेकर गए।

हादसे के समय क्या हो रहा था?

घटना के समय स्कूल परिसर में कक्षा 10वीं के छात्रों का हवन कार्यक्रम चल रहा था। तभी धुआं उठते देख अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते सभी छात्रों को बाहर निकाल लिया गया। समय रहते सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते 750 से ज्यादा बच्चों की जान बच गई।

स्कूल प्रशासन का बयान

प्रधानाचार्य पदमा ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट ही मानी जा रही है। बारिश से सीलन के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और स्टोर रूम में रखे सामान में आग लग गई। हालांकि आग से काफी सामान जलकर खाक हो गया, लेकिन किसी भी छात्र या स्टाफ को कोई चोट नहीं आई।

Manisha Mediaperson

मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top