देहरादून/दिल्ली। उत्तराखंड STF ने एक बड़े अंतरराज्यीय साइबर ठगी नेटवर्क का खुलासा करते हुए दिल्ली के अशोक विहार निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी ने फर्जी शेल कंपनियों और मोबाइल लोन ऐप्स की आड़ में देशभर के लोगों से करीब ₹750 करोड़ की धोखाधड़ी की है। जांच में खुलासा हुआ है कि इस घोटाले के तार चीन में बैठे साइबर अपराधियों से भी जुड़े हुए हैं।
कैसे काम करता था यह साइबर फ्रॉड गिरोह?
STF की जांच के मुताबिक, आरोपी अभिषेक अग्रवाल ने अपनी और अपनी पत्नी के नाम पर कुल 35-40 फर्जी कंपनियां रजिस्टर्ड करवाई थीं। इनमें से 13 कंपनियां स्वयं के नाम पर और 28 पत्नी के नाम पर दर्ज थीं। इन कंपनियों के डायरेक्टर के रूप में चीनी नागरिकों को जोड़ा गया और उनके नाम पर बैंक अकाउंट खोले गए। इन्हीं खातों के माध्यम से करोड़ों की संदिग्ध लेनदेन की गई।
लोन ऐप्स के ज़रिए आम जनता से ठगी
अभिषेक की कंपनी Hector Lendkaro Pvt. Ltd. के माध्यम से Inst Loan, KK Cash, RupeeGo, Lendkar समेत 15 से अधिक नकली लोन ऐप्स को प्ले स्टोर और अन्य प्लेटफॉर्म पर लाया गया। इन ऐप्स के ज़रिए कम दस्तावेज़ों में लोन देने का लालच देकर यूज़र्स के फोन का एक्सेस लिया जाता था। बाद में, फोन की गैलरी, कॉन्टैक्ट्स और लोकेशन जैसी निजी जानकारियों का दुरुपयोग कर लोगों को ब्लैकमेल किया जाता, और उनसे भारी भरकम ब्याज वसूलने की धमकी दी जाती थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला नेटवर्क
पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह चीन, हांगकांग, शंघाई और शेनज़ेन जैसे देशों में सक्रिय साइबर अपराधियों के साथ संपर्क में था। अभिषेक अग्रवाल ने इन विदेशी नागरिकों के नाम पर कंपनियां और बैंक अकाउंट खोले, और उनके लिए वित्तीय गेटवे का काम किया। गिरफ्तारी के बाद STF को आरोपी के पास से मोबाइल फोन, पासपोर्ट, विदेशी करेंसी, डिजिटल डिवाइस और कीमती सामान भी बरामद हुए हैं।
इन चीनी नागरिकों से था संपर्क
- Difan Wang (@Scott Wang)
- Zhenbo He (@Leo)
- Miao Zhang (@Cicero)
- Yongguang Kuang (@Bolt)
- Wenxue Li (@Force)
STF उत्तराखंड की सख्त कार्रवाई
इस ऑपरेशन का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत सिंह द्वारा किया गया। पूरे केस की निगरानी ADG लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी मुरुगेसन, एएसपी स्वप्न किशोर, डीएसपी साइबर अंकुश मिश्रा, और निरीक्षक विकास भारद्वाज की टीम कर रही है। STF ने इससे पहले गुड़गांव से अंकुर ढींगरा नामक मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया था और 2023 में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कॉल सेंटर पर छापेमारी कर साइबर ऑपरेशन के लिए उपयोग हो रहे सिंबॉक्स भी जब्त किए थे।
STF की जनता से अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने आम नागरिकों से आग्रह किया है कि अनजान लोन ऐप्स, फर्जी निवेश योजनाओं, और सोशल मीडिया ऑफर्स से सतर्क रहें। किसी भी अज्ञात लिंक, ऑफर या इंस्टॉल ऐप पर विश्वास न करें। किसी भी साइबर ठगी की तुरंत सूचना 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी साइबर थाना में दें।


मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.