उत्तराखंड आपदा: विधायक का संतुलन डगमगाया, गनर बहते-बहते बचा, दो की मौत


बागेश्वर। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लॉक के पौंसारी गांव में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची। राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंचे विधायक सुरेश गढ़िया भी गधेरे के तेज बहाव में फंस गए। एसडीआरएफ की मदद से रस्सी के सहारे विधायक को पार कराया गया, लेकिन इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया। वहीं उनका गनर बहाव में बहते-बहते बचा। जवानों ने तुरंत उसे संभाल लिया। बताया जा रहा है कि विधायक का मोबाइल गधेरे में बह गया।

बादल फटने से तबाही, दो शव बरामद, तीन लापता

गुरुवार देर रात हुई इस आपदा में दो परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए।

  • रमेश चंद्र जोशी – लापता
  • बसंती देवी (पत्नी) – शव बरामद
  • गिरीश (बेटा) – लापता
  • पूरन जोशी – लापता
  • बचुली देवी (मां) – शव बरामद

इस प्रकार अब तक दो शव बरामद हो चुके हैं, जबकि तीन लोग लापता हैं। ग्रामीणों ने एक घायल को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया।

जिलाधिकारी मौके पर, टीमें लगातार रेस्क्यू में जुटी

जिलाधिकारी आशीष भटगांई स्वयं घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।

बैसानी क्षेत्र में भूस्खलन से नुकसान

उधर, ग्राम बैसानी क्षेत्र में भी भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ है। इसमें 13 बकरियां और अन्य पशु मारे गए। खेतों, पुलिया, घर और सड़कों को भी भारी क्षति पहुंची है।
पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई की टीमें मार्ग खोलने और वैकल्पिक रास्तों से राहत दलों को भेजने में जुटी हैं।

जिलाधिकारी का आश्वासन

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी। वहीं लापता लोगों की खोजबीन जारी है और बचाव दल लगातार काम कर रहे हैं।


बागेश्वर जिले का पौंसारी गांव इस समय आपदा से जूझ रहा है। बादल फटने की इस घटना ने कई परिवारों को गहरे संकट में डाल दिया है। विधायक के फंसने की घटना ने भी स्थिति की भयावहता को उजागर कर दिया है। प्रशासन और राहत दल लगातार मलबा हटाने, लापता लोगों को ढूंढने और प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुटे हुए हैं।



Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top