उत्तराखंड : अब कांग्रेस विधायक के भतीजे के अपहरण की कोशिश

जसपुर (उत्तराखंड)। उत्तराखंड के जसपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कांग्रेस विधायक आदेश चौहान के भतीजे अंशुल चौहान को अगवा करने की कोशिश की गई। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं।

हूटर वाली कार में थे आरोपी

घटनाक्रम के अनुसार, ग्राम निवारमुंडी में चार युवकों ने हूटर बजाती आई-20 कार से दहशत फैलानी शुरू कर दी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े विधायक आदेश चौहान के भतीजे अंशुल चौहान ने उन्हें हूटर बजाने से मना किया। इस पर कार सवार युवकों ने गाली-गलौज की, अंशुल को पकड़कर कार के अंदर खींचने का प्रयास किया और करीब आधा किलोमीटर तक शीशे पर लटकाए हुए घसीटा। मामला 15 अगस्त की शाम का है।

गांववालों ने पीछा किया

गांववालों ने जब यह दृश्य देखा तो उन्होंने आरोपियों की कार का पीछा किया। भीड़ बढ़ता देख आरोपियों ने अंशुल को सड़क किनारे धक्का देकर छोड़ दिया और फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल फैल गया।

पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया और अज्ञात चार लोगों पर धारा 115(2)/ 140(1)/ 351(2)/ 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दोषियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। इसके बाद एसपी अभय सिंह और सीओ दीपक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 16 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा (जिला मुरादाबाद) और धामपुर (जिला बिजनौर) में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों जतिन और अरुण को गिरफ्तार किया गया तथा वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद हुई।

आरोपियों की पहचान

  • गिरफ्तार आरोपी
    • जतिन उर्फ सुमित पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी महुआडाबरा, जसपुर
    • अरुण सूर्यवंशी पुत्र राजीव कुमार राजपूत निवासी अलाउद्दीनपुर भोगी, धामपुर, बिजनौर (उप्र)
  • फरार आरोपी
    • वंश राजपूत पुत्र पुरुषोत्तम सिंह निवासी ग्राम दारापुर, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद
    • अंश राजपूत पुत्र हरिओम सिंह निवासी ग्राम दारापुर, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद

पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

जांच जारी

पुलिस की टीम अब फरार दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। एसएसपी का कहना है कि जल्द ही शेष दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। इस पूरी कार्रवाई में एसएसआई जावेद मलिक, एसआई गोविंद सिंह मेहता, इंद्र सिंह ढेला, संतोष देवरानी, हरीश आर्य, कांस्टेबल अरुण कुमार, दीपक जलाल, प्रशांत कुमार, समीर चौहान, प्रणय राठी, विक्रम सिंह और सीमा आर्य शामिल रहे।



Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top