भूखंड आवंटन में बड़ा फर्जीवाड़ा : सभी प्लॉटों की एसआईटी जांच के आदेश

देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर सरकारी भूखंड आवंटन में बड़ा घोटाला सामने आया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान एक और फर्जीवाड़े का संज्ञान लेते हुए अवस्थापना पुनर्वास खंड ऋषिकेश द्वारा किए गए सभी प्लॉट आवंटनों की विस्तृत एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं।

यह कार्रवाई तब की गई जब पुलमा देवी प्रकरण के बाद समान प्रकृति का एक और मामला उजागर हुआ। डीएम ने स्पष्ट किया कि यदि इस प्रकार के मामलों में समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो यह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगा और पात्र व्यक्तियों को उनका अधिकार नहीं मिल पाएगा।

जनता दर्शन में उमड़ी भीड़

देहरादून कलेक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में हर सोमवार आयोजित होने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम में इस बार भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। भूमि विवाद, एमडीडीए, नगर निगम, विद्युत, समाज कल्याण, मुआवजा, ठगी, शिक्षा, रोजगार जैसी लगभग 100 शिकायतें जिलाधिकारी के सामने रखी गईं।

चिकित्सक भी बनी फरियादी

डॉ. सरिता चौहान, जो वर्ष 2009 से दुर्गम क्षेत्रों में सेवा दे रही हैं, ने स्थानांतरण और संविदा नवीनीकरण की शिकायत रखी। डीएम ने तत्काल आयुर्वेद निदेशक से वार्ता करते हुए प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने का अनुरोध किया। इसी तरह एक महिला चंदुल ने अपने तीन बच्चों के आवासीय विद्यालय में दाखिले की गुहार लगाई। डीएम ने तुरंत मुख्य शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी और सीडीओ को दाखिले की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निगम और एमडीडीए अधिकारियों को फटकार

जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए डीएम सविन बंसल ने नगर निगम के अधीक्षण अभियंता को रोज़ कलेक्ट्रेट में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। वहीं एमडीडीए के अधिकारी को भी फटकार लगाते हुए कहा कि “सिर्फ खानापूर्ति के लिए बैठक में आने की ज़रूरत नहीं।”

3 दिन में कार्रवाई का निर्देश

अम्बेडकर कॉलोनी निवासी नीरज कुमार ने शिकायत की कि उनके पड़ोसी ने सड़क के बीच में नाली बना दी है जिससे जलभराव और अतिक्रमण की स्थिति बन रही है। नगर निगम की लापरवाही पर नाराज़ डीएम ने तीन दिन के भीतर समाधान के निर्देश दिए।

कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

गांधी रोड निवासी रविंद्र सिंह की शिकायत पर कि उनकी भूमि का नक्शा तहसील द्वारा अब तक दुरुस्त नहीं किया गया, जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को संबंधित कानूनगो के निलंबन की सिफारिश करने का निर्देश दिया।

अनुसूचित जाति की भूमि बेचे जाने पर लेखपाल पर कार्रवाई

उत्तरकाशी निवासी अभिषेक नौटियाल ने बताया कि उन्हें जिस भूमि का विक्रय हुआ, वह अनुसूचित जाति की थी, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी। डीएम ने इस पर एसएसपी को लेखपाल के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

SD Pandey

शंकर दत्त पांडेय वरिष्ठ पत्रकार हैं और पिछले चार दशक से मीडिया की दुनिया में सक्रिय हैं। Uncut Times के साथ वरिष्ठ सहयोगी के रूप से जुड़े हैं। उत्तराखंड की पत्रकारिता में जीवन का बड़ा हिस्सा बिताया है। कुमाऊं के इतिहास की अच्छी जानकारी रखते हैं। दर्जनों पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक और शोधपरक लेख प्रकाशित। लिखने-पढ़ने और घूमने में रुचि। इनसे SDPandey@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top