बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। कपकोट क्षेत्र में हुई भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाई है। ग्राम सभा बैसानी, पौसारी और सुमटी में अतिवृष्टि के चलते मकानों और खेतों को गंभीर नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, बैसानी गांव में एक मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है और कुछ लोग मलबे में दब गए। वहीं पौसारी गांव से भी परिवार के मलबे में दबे होने की सूचना है।
2 के शव निकाले गए, 3 अभी लापता
एसडीआरएफ कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 2 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 3 व्यक्तियों की खोज जारी है। एक घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने टीम के आने से पहले सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।
प्रशासन मौके पर, संचार व्यवस्था बाधित
बीएसएनएल की संचार सुविधा बाधित होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में समन्वय स्थापित करने में दिक्कत आ रही है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई स्वयं घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें सक्रिय रूप से खोजबीन और राहत कार्य में लगी हैं।
100 एमएम बारिश, सड़क और पुल क्षतिग्रस्त
बृहस्पतिवार की रात से लगातार हुई बारिश ने क्षेत्र में तबाही मचा दी। सुबह तक यहां 100 एमएम बारिश दर्ज की गई।
- हरसीला–जगथाना मार्ग बैसानी से आगे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
- मालूखेत मैदान के पास सड़क का करीब 20 मीटर हिस्सा बह गया।
- चचई में पंपिंग योजना बह गई।
- कई जगह पैदल पुल पुलिया भी टूट गए हैं।
खेत-खलिहान और मकान मलबे में दबे
ग्राम सभा सुमटी में कई जगह जमीन धंस गई है। वहीं बैसानी गांव में प्रेम सिंह पुत्र भगवत सिंह का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। क्षेत्र के अन्य ग्रामीणों के मकानों और खेत-खलिहानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। कई खेत मलबे से पट गए हैं।
स्थिति गंभीर, प्रशासन अलर्ट पर
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जिला प्रशासन ने राहत और बचाव दल को मौके पर भेजा है और हालात पर नजर बनाए हुए है।


मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.