कांवड़ यात्रा 2025 : ‘नभ नेत्र’ ड्रोन से होगी निगरानी

कांवड़ यात्रा 2025

हरिद्वार : सावन के पावन महीने में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर उत्तराखंड सरकार ने इस बार हाईटेक निगरानी और आपदा प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए हैं। उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने घोषणा की है कि इस वर्ष की यात्रा के दौरान ‘नभ नेत्र ड्रोन’ को हरिद्वार में तैनात किया जाएगा, जिससे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, घाटों, सड़कों और पुलों की निगरानी की जाएगी।

ड्रोन से होगी 24×7 निगरानी

‘नभ नेत्र ड्रोन’ की सहायता से हरिद्वार के प्रमुख स्थानों पर रियल-टाइम निगरानी की जाएगी। ड्रोन के लाइव विजुअल्स को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (DEOC) में निरंतर मॉनिटर किया जाएगा। यह तकनीक आपदा की संभावनाओं को समय रहते पहचानने और त्वरित निर्णय लेने में सहायक सिद्ध होगी।

आईआरएस प्रणाली लागू

यूएसडीएमए के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (प्रशासन) आनंद स्वरूप ने बैठक में जानकारी दी कि इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम (IRS) की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह प्रणाली किसी भी आपदा या आकस्मिक घटना के प्रभावी प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। श्री स्वरूप ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यात्रा संबंधी सभी योजनाएं आईआरएस के तहत तैयार करें और संबंधित विभागों के बीच मजबूत आपसी समन्वय सुनिश्चित करें।

सचेत एप और टोल फ्री नंबर

DIG राजकुमार नेगी, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (क्रियान्वयन) ने जानकारी दी कि ‘सचेत एप’ मानसून के दौरान कांवड़ यात्रियों को मौसम संबंधी अलर्ट और चेतावनी संदेश देने में मदद करेगा। इसके प्रचार के लिए सभी एंट्री प्वाइंट्स पर होर्डिंग्स और बारकोड लगाए जाएंगे, ताकि श्रद्धालु आसानी से एप डाउनलोड कर सकें।इसके साथ ही यात्रियों को आपातकालीन टोल फ्री नंबर 112, 1070, 1077 की जानकारी दी जाएगी, ताकि संकट की स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके।

सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती

कांवड़ यात्रा के दौरान एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जल पुलिस, और 60 आपदा मित्र गंगा घाटों पर तैनात रहेंगे। कांगड़ा घाट को विशेष सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा। एनडीआरएफ की एक टीम हरिद्वार में स्थायी रूप से मौजूद रहेगी, जबकि आवश्यकता पड़ने पर देहरादून से अतिरिक्त टीमें भेजी जाएंगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में ड्यूटी ऑफिसर संयुक्त सचिव विक्रम सिंह राणा, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मौ० ओबैदुल्लाह अंसारी, सुरक्षा बलों और आपदा प्रबंधन से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top