IAS PCS Transfer : चार जिलों के डीएम बदले, मुख्य सचिव से हटे कई दायित्व

चार जिलों के डीएम हटाए, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से हटे कई दायित्व

देहरादून: उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। चार जिलों पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, और चंपावत के जिलाधिकारियों को बदला गया है। 32 आईएएस और 24 पीसीएस अधिकारियों सहित कुल 57 अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया गया है।

मुख्य सचिव से कई प्रभार वापस

मुख्य सचिव आनंद बर्धन से जलागम और मुख्य परियोजना निदेशक, जलागम का प्रभार वापस ले लिया गया है, और यह जिम्मेदारी सचिव दिलीप जावलकर को सौंपी गई है। सचिव सचिन कुर्वे से पर्यटन, धर्मस्व, और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद का प्रभार हटाकर सचिव धीराज गर्ब्याल को सौंपा गया है। पौड़ी गढ़वाल के डीएम आशीष कुमार चौहान की जगह स्वाति एस भदौरिया, रुद्रप्रयाग के डीएम सौरभ गहरवार की जगह प्रतीक जैन, चंपावत के डीएम नवनीत पांडे की जगह मनीष कुमार और उत्तरकाशी के डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट की जगह प्रशांत कुमार आर्य को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नगर निकायों में भी बदलाव

24 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं, जिनमें नगर आयुक्त, डिप्टी कलेक्टर, और अन्य महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। कोटद्वार, ऋषिकेश और काशीपुर नगर निगमों में नए नगर आयुक्त तैनात किए गए हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम को भी नया महाप्रबंधक मिला है।

IAS अधिकारियों के प्रमुख बदलाव

अधिकारी का नामनया दायित्व
बीवीआरसी पुरुषोत्तमसचिव, सहकारिता
डॉ. पंकज कुमार पांडेयसचिव श्रम व भवन कर्मकार बोर्ड से हटाए गए
चंद्रेश कुमार यादवआयुक्त, खाद्य विभाग
डॉ. वी. षणमुगमनिदेशक, ऑडिट से हटाए गए
डॉ. आर. राजेश कुमारसिंचाई विभाग से हटाए गए
डॉ. नीरज खैरवालसचिव, भाषा विभाग
डॉ. श्रीधर बाबू अद्दांकीसचिव, श्रम, समाज कल्याण व आयुक्त, समाज कल्याण
युगल किशोर पंतसचिव, सिंचाई व लघु सिंचाई विभाग
डॉ. पराग मधुकर धकातेविशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण
रंजना राजगुरुअपर सचिव, बाल विकास व निदेशक ICDS
आनंद स्वरूपनियोजन विभाग से हटाए गए
रीना जोशीअपर सचिव, राज्यपाल कार्यालय
मनुज गोयलअपर सचिव, तकनीकी शिक्षा व मिशन निदेशक, NHM
संजय कुमारनिदेशक, सेवायोजन (अतिरिक्त प्रभार)
हिमांशु खुरानाCEO, पीएमजीएसवाई से हटाए गए
अभिषेक रूहेलाDG शिक्षा से हटाकर PD, UUSDA नियुक्त
दीप्ति सिंहमहानिदेशक, शिक्षा
दिवेश शासनीCDO, ऊधमसिंह नगर
श्याम सिंहअपर सचिव, सैनिक कल्याण

PCS अधिकारियों में प्रमुख तबादले

अधिकारी का नामनया दायित्व
भरत लाल फिरमालअपर सचिव, सचिवालय प्रशासन
शिव कुमार बरनवालसचिव, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
रामजी शरणCDO, अल्मोड़ा
अशोक कुमार जोशीनिदेशक, दुग्ध विकास
त्रिलोक सिंह मार्तोलियासंभागीय खाद्य नियंत्रक, कुमाऊं
प्रकाश चंद्र दुम्काश्रमायुक्त, हल्द्वानी
प्यारे लाल शाहनगर आयुक्त, कोटद्वार
रजा अब्बासअपर नगर आयुक्त, देहरादून
फिंचारामADM प्रशासन, हरिद्वार
शैलेंद्र सिंह नेगीADM, नैनीताल
कौस्तुभ मिश्रADM, वित्त व राजस्व, ऊधमसिंह नगर
मुक्ता मिश्रADM, उत्तरकाशी
गोपाल राम बिरनवालनगर आयुक्त, ऋषिकेश
लक्ष्मी राज चौहानमहाप्रबंधक, गढ़वाल मंडल विकास निगम
रविंद्र सिंह बिष्टनगर आयुक्त, काशीपुर
तुषार सैनीडिप्टी कलेक्टर, ऊधमसिंह नगर
जितेंद्र वर्माडिप्टी कलेक्टर, पिथौरागढ़
प्रेमलालडिप्टी कलेक्टर, देहरादून
नीलू चावलाडिप्टी कलेक्टर, टिहरी
दयानंद सरस्वतीडिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार

लेटेस्ट अपडेट न्यूज के लिए जुड़े रहें Uncuttimes.com से!

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top