काठगोदाम से लालकुआं तक सड़क में मनमाने कटों पर उत्तराखंड हाईकोर्ट सख्त

उत्तराखंड हाईकोर्ट

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने काठगोदाम से लालकुआं तक सड़क चौड़ीकरण के बाद बने बेतरतीब कटों के चलते लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर गंभीर रुख अपनाया है। अदालत ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नैनीताल, आईजी ट्रैफिक और नेशनल हाईवे के डायरेक्टर/प्रोजेक्ट मैनेजर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर एक्सप्लेन रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।

अब तक 14 लोगों की मौत, कई घायल

लालकुआं निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भुवन चंद्र पोखरिया और स्थानीय ग्रामीणों ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि काठगोदाम, लालकुआं, गौरापडाव और तीनपानी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के दौरान बनाए गए बेतरतीब कट हादसों की वजह बन रहे हैं। याचिका के अनुसार, पिछले आठ महीनों में लगभग 14 लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज विभिन्न बाहरी अस्पतालों में चल रहा है।

लापरवाही क्यों बरती गई

जनहित याचिका में उत्तराखंड हाईकोर्ट से यह भी प्रार्थना की गई है कि एनएच अथॉरिटी से सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजनों और घायलों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। न्यायालय ने मामले को गंभीर मानते हुए कहा कि सड़कों पर बनी खामियां सीधे तौर पर जनता की जान से जुड़ी हैं। इसलिए जिम्मेदार अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्ट करना होगा कि सड़क चौड़ीकरण में ऐसी लापरवाही क्यों बरती गई और हादसों की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तराखंड हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी।

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top

Subscribe