महिला प्रधान की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल, डॉक्टर और टीचर पर केस

Uttarakhand News : अल्मोड़ा के गोविंदपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां चुनाव के बाद निवर्तमान महिला ग्राम प्रधान की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गईं। इस मामले में महिला ने एक दंत चिकित्सक, एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका और एक टैक्सी चालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पटवारी चौकी गोविंदपुर में तीनों आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

घटना की पूरी जानकारी

पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कुछ लोगों ने साजिश के तहत उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर उसकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। महिला के अनुसार, यह षड्यंत्र पूर्व नियोजित था और इसमें मोहम्मद सैफ नामक एक दंत चिकित्सक, स्थानीय स्कूल की शिक्षिका और टैक्सी चालक भीम सिंह चिलवाल शामिल हैं। महिला ग्राम प्रधान के पति, जो कि एक रोडवेज बस चालक हैं, को जब इस मामले की भनक लगी तो उन्होंने ग्रामीणों के साथ मोहम्मद सैफ के क्लिनिक पर जाकर उससे मारपीट कर दी। हंगामा बढ़ने पर डॉक्टर मौके से फरार हो गया।

प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को तहसीलदार ज्योति धपवाल, अल्मोड़ा कोतवाली, द्वाराहाट और सोमेश्वर थाना की पुलिस फोर्स गोविंदपुर पहुंची। पीड़िता से विस्तृत पूछताछ की गई और बयान दर्ज किए गए। देर शाम को आरोपित शिक्षिका और टैक्सी चालक को महिला थाना लाया गया, जहां उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई।

क्या बोले अधिकारी

राजस्व उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मोहम्मद सैफ, भीम सिंह चिलवाल और एक महिला शिक्षिका के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (गोपनीयता का उल्लंघन), 74 (डिजिटल माध्यम से अपराध), 351(2) (षड्यंत्र और अपमानजनक कार्य) और 352 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले कार्य) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच प्रक्रिया जारी है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। सदर एसएडीएम संजय कुमार ने पुष्टि की कि केस दर्ज हो चुका है और फरार डॉक्टर की तलाश की जा रही है। वहीं शिक्षिका और टैक्सी चालक से पूछताछ की जा रही है।

लोगों में आक्रोश

यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों में इस कृत्य को लेकर भारी आक्रोश है और वे दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस और प्रशासनिक अमला अब जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी देने की बात कह रहा है।

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top