नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों और योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री से अनुरोध किया। सीएम धामी ने 4915 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर केंद्र की स्वीकृति मांगी है। प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात में अगले कुछ वर्षों में होने वाले महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों हरिद्वार कुंभ, नंदा राजजात यात्रा पर चर्चा के अलावा अवस्थापना विकास को लेकर चर्चा हुई।
1️⃣ गंगा कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर का विकास
- केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की तर्ज पर:
- हरिद्वार गंगा कॉरिडोर
- ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर
- चंपावत में शारदा कॉरिडोर
इन तीनों परियोजनाओं के मास्टर प्लान के तहत अवस्थापना विकास के लिए CSR फंडिंग की मांग की गई है।
2️⃣ 2027 हरिद्वार महाकुंभ के लिए विशेष सहायता
- वर्ष 2027 में प्रस्तावित हरिद्वार महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु ₹3500 करोड़ की वित्तीय सहायता का अनुरोध।
- आगामी नंदा देवी राजजात यात्रा (2026) के लिए ₹400 करोड़ की मांग और प्रधानमंत्री को इस पर्वतीय महाकुंभ में आमंत्रित भी किया गया।
3️⃣ ऋषिकेश और हरिद्वार में बिजली व्यवस्था का आधुनिकीकरण
- HT/ LT विद्युत लाइनों को भूमिगत करने एवं विद्युत प्रणाली को स्वचालित करने हेतु ₹1015 करोड़ की DPR को RDSS योजना के अंतर्गत मंजूरी देने का आग्रह।
4️⃣ सेमीकंडक्टर हब और रेल कनेक्टिविटी
- ऊधमसिंह नगर के नेपा फार्म को सेमीकंडक्टर हब के रूप में विकसित करने का अनुरोध।
- दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को हरिद्वार तक विस्तार देने की मांग।
- टनकपुर-बागेश्वर और ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल परियोजना के मार्ग निर्धारण में प्रावधान जोड़े जाने की अपील।
5️⃣ ऋषिकेश स्थित चौरासी कुटी का संरक्षण
- विश्व प्रसिद्ध चौरासी कुटी को उसके मूल स्वरूप में पुनर्स्थापित करने के प्रस्ताव को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से अनुमोदन कराने का अनुरोध।
6️⃣ नदी जोड़ परियोजना: पिंडर-कोसी लिंक
- हिमालयी नदियों को वर्षा आधारित नदियों से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पिंडर-कोसी लिंक परियोजना को विशेष योजना के रूप में मान्यता देने की मांग।
7️⃣ जल विद्युत परियोजनाओं को अनुमति देने का आग्रह
- केंद्रीय कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली समिति की संस्तुतियों के अनुरूप, 596 मेगावाट क्षमता की 5 जल विद्युत परियोजनाओं को विकास के लिए मंजूरी देने की अपील।
मुख्यमंत्री धामी की इस पहल के क्या हैं मायने?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह मुलाकात उत्तराखंड के आगामी धार्मिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक विकास के दृष्टिकोण से बेहद अहम मानी जा रही है। उन्होंने जिस तरह से CSR, RRTS, सेमीकंडक्टर उद्योग, रेल नेटवर्क, और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं को एक साथ सामने रखा है, वह राज्य को अगले दशक में आत्मनिर्भर और आधुनिक उत्तराखंड के रूप में बदलने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।


शंकर दत्त पांडेय वरिष्ठ पत्रकार हैं और पिछले चार दशक से मीडिया की दुनिया में सक्रिय हैं। Uncut Times के साथ वरिष्ठ सहयोगी के रूप से जुड़े हैं। उत्तराखंड की पत्रकारिता में जीवन का बड़ा हिस्सा बिताया है। कुमाऊं के इतिहास की अच्छी जानकारी रखते हैं। दर्जनों पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक और शोधपरक लेख प्रकाशित। लिखने-पढ़ने और घूमने में रुचि। इनसे SDPandey@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.