केदारनाथ यात्रा स्थगित, इन जिलों में मंगलवार को स्कूल बंद

Uttarakhand News : उत्तराखंड में मंगलवार को भी कई क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और गर्जन की संभावना है। अनुमान है कि 17 अगस्त तक राज्यभर में बारिश का जोर बना रहेगा।

इन जिलों में स्कूल बंद

मौसम की स्थिति को देखते हुए नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, देहरादून, उत्तरकाशी और पौड़ी गढ़वाल में स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-30 (2) में प्रदत्त शक्तियों और कृत्य के आधार पर छात्रहित एवं बाल्यहित को देखते हुए जिलाधिकारयों ये कदम उठाया है। यदि कोई विद्यालय उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

केदारनाथ यात्रा 3 दिन के लिए स्थगित

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के 12 से 14 अगस्त तक भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, वार्निंग सिस्टम का परीक्षण हो चुका है और नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। सुरक्षा के लिए सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के डेंजर जोन पर 24 घंटे जेसीबी व पोकलेन मशीनें तैनात हैं। पुलिस, लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं।

बाढ़ के खतरे को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के हाईड्रोमेट डिवीजन ने 24 घंटे के भीतर बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और ऊधम सिंह नगर में भारी बारिश और बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके बाद राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी संबंधित जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

नदियों का जलस्तर

सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, सरयू (पिथौरागढ़) और सौंग नदी (सत्यनारायण) का जलस्तर बढ़ रहा है। अलकनंदा (जोशीमठ), गौरी नदी (जौलजीबी और मदकोट) तथा गंगा (माया कुंड, ऋषिकेश) का जलस्तर घट रहा है। कुछ स्थानों पर जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचा हुआ है।

सड़कों की स्थिति

भारी बारिश और भूस्खलन के कारण प्रदेश में 4 राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 171 सड़कें बंद हैं। इनमें अल्मोड़ा और बागेश्वर की 11-11, चमोली की 21, देहरादून की 14, हरिद्वार की एक, नैनीताल की सात, पौड़ी की 22, पिथौरागढ़ की 18, रुद्रप्रयाग की 24, टिहरी की 22 और उत्तरकाशी जिले की 20 सड़कें शामिल हैं।

संवेदनशील स्थलों पर निर्माण रोकने के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवर को सीएम आवास में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान राज्य में आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, हिमस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को तत्काल चिन्हित किया जाए, जिससे संभावित खतरे से पहले ही सतर्कता बरती जा सके। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इन चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर किसी भी प्रकार की नई बसावट या नए निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उत्तराखंड की लेटेस्ट अपडेट न्यूज के लिए जुड़े रहें Uncuttimes.com से!

SD Pandey

शंकर दत्त पांडेय वरिष्ठ पत्रकार हैं और पिछले चार दशक से मीडिया की दुनिया में सक्रिय हैं। Uncut Times के साथ वरिष्ठ सहयोगी के रूप से जुड़े हैं। उत्तराखंड की पत्रकारिता में जीवन का बड़ा हिस्सा बिताया है। कुमाऊं के इतिहास की अच्छी जानकारी रखते हैं। दर्जनों पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक और शोधपरक लेख प्रकाशित। लिखने-पढ़ने और घूमने में रुचि। इनसे SDPandey@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top