बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान गिरने से महिला की मौत, पति और बेटी घायल

बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान गिरने से महिला की मौत, पति और बेटी घायल

चमोली : उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का कहर देखने को मिला है। बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब पहाड़ी से अचानक गिरे भारी पत्थरों की चपेट में एक चलती कार आ गई। इस हादसे में हरियाणा निवासी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू कार्य शुरू किया।

भारी बारिश बनी हादसे की वजह

बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम से ही चमोली जनपद के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही थी, जिससे बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह मलबा और पत्थर गिरने लगे। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पीपलकोटी अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

लगातार बंद हो रहा है हाईवे, यात्री परेशान

एक अन्य घटना में, पीपलकोटी के पास भनेरपाणी और पागलनाला में भी बदरीनाथ हाईवे पर भारी मलबा आने से देर रात यातायात बाधित हो गया था। हालांकि, सुबह 9 बजे हाईवे खोल दिया गया, लेकिन 10:30 बजे फिर से बंद हो गया। यात्रियों को घंटों हाईवे पर इंतजार करना पड़ा। एनएचआईडीसीएल (NHAIDCL) की ओर से सात बजे सुबह से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया था। लेकिन लगातार गिरते पत्थरों और खराब मौसम के कारण काम बाधित होता रहा। बदरीनाथ हाईवे पर हर साल बरसात में भूस्खलन आम बात हो चुकी है और पिछले छह महीने से हाईवे सुधार कार्य भी चल रहा है।

अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा, कई सड़कें अवरुद्ध

तेज बारिश की वजह से अलकनंदा नदी का जलस्तर 952.80 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान 957.42 मीटर से कुछ ही नीचे है। इसके अलावा, नंदाकिनी नदी 867.70 मीटर और पिंडर नदी 768.75 मीटर तक पहुंच चुकी है। हालांकि अभी तक जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है।

  • नंदप्रयाग-नंदानगर सड़क कांडई पुल के पास बंद
  • ज्योतिर्मठ-औली रोड, कर्णप्रयाग-गैरसैंण हाईवे, ज्योतिर्मठ-मलारी-नीती, सिमली-थराली-ग्वालदम रोड फिलहाल खुले हैं

चमोली में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश चमोली तहसील में रिकॉर्ड की गई है।

क्षेत्रबारिश (एमएम)
चमोली93.6
नारायणबगड़22
ज्योतिर्मठ10.40
पोखरी5
थराली2.5
गैरसैंण20
कर्णप्रयाग

प्रशासन अलर्ट पर, यात्रियों से सावधानी की अपील

प्रशासन ने पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों से अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की है। लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में किसी भी आपात स्थिति में यात्री स्थानीय प्रशासन या SDRF की मदद ले सकते हैं।

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top