रामनगर (उत्तराखंड)। राज्य के 14 मेधावी विद्यार्थियों का चयन इंस्पायर अवार्ड-मानक के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। इनमें एम. पी. हिन्दू इंटर कॉलेज, रामनगर के कक्षा 11 के छात्र दक्ष तिवारी ने अपने अभिनव प्रोजेक्ट के दम पर खास पहचान बनाई है।
नवाचार के लिए प्रेरित करने की पहल
विद्यालय के मीडिया प्रभारी हेम चन्द्र पाण्डे के अनुसार, इंस्पायर अवार्ड-मानक विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की एक प्रमुख योजना है। इसका उद्देश्य स्कूली छात्रों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नए और उपयोगी नवाचार करने के लिए प्रेरित करना है। इस योजना के अंतर्गत छात्रों को अपने आस-पास की समस्याओं के समाधान के लिए नवीन विचार और मॉडल विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
दक्ष तिवारी का अभिनव प्रोजेक्ट
दक्ष तिवारी ने एलपीजी रिफिल रिमाइंडर स्टैंड तैयार किया है, जो घरेलू गैस सिलेंडर के स्तर की निगरानी करता है। जैसे ही गैस 10% से कम रह जाती है, यह स्टैंड मोबाइल के जरिए स्वतः सूचना भेज देता है और ऑटोमेटिक गैस बुकिंग भी कर देता है। यह मॉडल दक्ष ने विद्यालय की विज्ञान अध्यापिका नीलम सुन्द्रियाल के मार्गदर्शन में तैयार किया।
विद्यालय परिवार ने दीं शुभकामनाएं
दक्ष की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक विनय जिंदल, प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा, एवं विज्ञान वर्ग के शिक्षक राजीव शर्मा, शिवेन्द्र चंद, श्याम सुंदर मेहरा, गौरव शर्मा, चारु तिवारी, प्रेमा नेगी, अंकना शाह, हरीश बिष्ट सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।


मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.