उत्तराखंड पुलिस एसआई भर्ती का परिणाम घोषित, कटऑफ लिस्ट के साथ यहां चेक करें

how to check result online

UKPSC SI Result 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI), गुल्मनायक और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर चेक कर सकते हैं। आयोग ने रिजल्ट के साथ-साथ कैटेगरीवार कटऑफ मार्क्स भी घोषित किए हैं।

UKPSC SI Cut Off 2025: देखें कैटेगरीवार कटऑफ

पदनाम / कैटेगरीकटऑफ (Marks)
उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस)
यूआर (UR)205.66
यूआर / यूएफ179.23
ईडब्ल्यूएस (EWS)201.85
ईडब्ल्यूएस / यूएफ179.22
ओबीसी (OBC)198.80
ओबीसी / यूएफ175.41
एससी (SC)174.14
एससी / यूएफ168.55
एसटी (ST)189.39
डीएफएफ170.84
ईएक्सएस151.26
उपनिरीक्षक (अभिसूचना)
यूआर (UR)201.60
यूआर / यूएफ182.53
ईडब्ल्यूएस (EWS)195.24
ईडब्ल्यूएस / यूएफ177.95
ओबीसी (OBC)194.99
ओबीसी / यूएफ174.65
एससी (SC)167.78
एससी / यूएफ162.95
एसटी (ST)186.34
ईएक्सएस154.06
गुल्मनायक (पुरुष – PAC/IRB)
यूआर (UR)190.16
ईडब्ल्यूएस (EWS)185.33
ओबीसी (OBC)186.34
एससी (SC)160.67
एसटी (ST)177.45
डीएफएफ163.46

कब हुई थी परीक्षा?

एसआई भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 12 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। इसके बाद 14 मई 2025 को दस्तावेज सत्यापन हुआ। अंतिम चयन मेरिट सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों और अभ्यर्थियों की दी गई प्रेफरेंस के आधार पर तैयार की गई है।

भर्ती में कितने पद थे?

गृह विभाग के अंतर्गत निकली इस भर्ती के तहत कुल 222 पदों पर नियुक्ति होनी है। इनमें –

  • सब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना): 108 पद
  • गुल्मनायक (पुरुष – पीएसी/आईआरबी): 89 पद
  • अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरुष/महिला): 25 पद

चयन प्रक्रिया: आगे क्या होगा?

उत्तराखंड पुलिस दरोगा भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा पूरी हो चुकी है और परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। अब अगला चरण मेडिकल परीक्षा का होगा। इसमें चयनित उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।

ध्यान रहे कि शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण पहले ही क्वालीफाइंग नेचर में हो चुके थे। अब अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों और मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के आधार पर जारी की जाएगी।

SD Pandey

शंकर दत्त पांडेय वरिष्ठ पत्रकार हैं और पिछले चार दशक से मीडिया की दुनिया में सक्रिय हैं। Uncut Times के साथ वरिष्ठ सहयोगी के रूप से जुड़े हैं। उत्तराखंड की पत्रकारिता में जीवन का बड़ा हिस्सा बिताया है। कुमाऊं के इतिहास की अच्छी जानकारी रखते हैं। दर्जनों पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक और शोधपरक लेख प्रकाशित। लिखने-पढ़ने और घूमने में रुचि। इनसे SDPandey@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top