बरेली। कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मेधावी छात्राओं को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाना और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना रहा।
विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा और उत्साह
प्रधानाचार्या अर्चना गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि विद्या भारती समय-समय पर ऐसे आयोजन करती रहती है, जिससे विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा और उत्साह बना रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. एस.के. सूरी (चेयरमैन एवं डायरेक्टर, ई.एच.एस. स्टडीज इंस्टीट्यूट) और विशिष्ट अतिथि गिरीश टंडन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार अग्रवाल (सह विभाग संघचालक) ने की। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ।
मेधावी छात्राओं को मिले पुरस्कार
इस वर्ष की इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में साक्षी देवी और आयुषी यादव ने 85.40 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं हाईस्कूल परीक्षा में प्राची गंगवार और वंशिका ने 92.83 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया। इन छात्राओं को पुष्पलता स्मृति पुरस्कार स्वरूप क्रमशः 7000 रुपये और 5000 रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।
नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दी
इसके अलावा, भद्रशीला शर्मा स्मृति पुरस्कार, क्षमा टंडन स्मृति पुरस्कार और राजकुमारी माहेश्वरी स्मृति पुरस्कार के तहत कई अन्य छात्राओं को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय स्तर पर शुभी और निष्ठा यादव ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में प्राची गंगवार, सुहानी गंगवार और मर्णिका अग्रवाल को द्वितीय और तृतीय स्थान पर पुरस्कृत किया गया। साथ ही विषयवार सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य, गीत और मंचन की प्रस्तुतियों ने समारोह को यादगार बना दिया। यह जानकारी शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने दी।
अतिथियों का आभार जताया
कार्यक्रम का संचालन प्रिया सक्सेना ने किया। समापन पर विद्यालय की व्यवस्थापिका सरोज अग्रवाल ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. रश्मि शर्मा, मोना शर्मा, डा. सुषमा दीक्षित, डाॅ. सुबोध दीक्षित, भारती अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल, सुनील कुमार सिंह, डाॅ. अजीता सिंह, नीलम, डाॅ. अलका अग्रवाल, महेश चन्द्र पाण्डे, मधु टंडन, डाॅ. सुभाष मौर्य सहित प्रबंध समिति के सदस्य, अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षकगण उपस्थित रहे।


मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.