उत्तराखंड : कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नया ऐलान

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में राज्य की कानून-व्यवस्था, सड़क सुधार, सेवा पखवाड़ा और अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों पर उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि जनता को सुगम, सुरक्षित और पारदर्शी व्यवस्था उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कानून-व्यवस्था पर सख्त रुख

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाए। राज्य की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। रात्रिकालीन पुलिस गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।

सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त

बैठक में मुख्यमंत्री ने बरसात के बाद राज्य की सड़कों को बेहतर बनाने पर जोर दिया। मानसून समाप्त होने के बाद विशेष अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा। बरसात के बाद सड़कों के सुधारीकरण और मरम्मत के लिए निविदा प्रक्रिया अभी से पूर्ण करने को कहा गया।

सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से लेकर गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान सभी जिलों में सेवा, जनजागरूकता और जनहित कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रत्येक जिले के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने और उसे समयबद्ध तरीके से लागू करने के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री करेंगे सड़कों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वे स्वयं सड़क मार्ग से जिलों का भ्रमण करेंगे और व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष जायजा लेंगे। बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

SD Pandey

शंकर दत्त पांडेय वरिष्ठ पत्रकार हैं और पिछले चार दशक से मीडिया की दुनिया में सक्रिय हैं। Uncut Times के साथ वरिष्ठ सहयोगी के रूप से जुड़े हैं। उत्तराखंड की पत्रकारिता में जीवन का बड़ा हिस्सा बिताया है। कुमाऊं के इतिहास की अच्छी जानकारी रखते हैं। दर्जनों पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक और शोधपरक लेख प्रकाशित। लिखने-पढ़ने और घूमने में रुचि। इनसे SDPandey@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top