नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शुक्रवार देर रात पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया। जिले के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) ने 31 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के तुरंत प्रभाव से स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए। अचानक हुए इस फेरबदल से पुलिस महकमे और स्थानीय प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
क्यों किया गया ट्रांसफर?
नैनीताल जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा कार्यप्रणाली को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया। नैनीताल जिले में अक्सर भीड़भाड़, पर्यटन सीजन और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारियों के तबादले किए जाते हैं। इस बार तबादलों की संख्या ज्यादा होने के कारण इसे बड़ा प्रशासनिक कदम माना जा रहा है।
देखें कौन कहां भेजे गए
नैनीताल एसएसपी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार निम्नलिखित निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को उनके नए कार्यस्थलों पर तैनात किया गया है।
- सुशील कुमार – पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा
- उमेश कुमार मलिक – प्रभारी निरीक्षक भवाली से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ
- प्रकाश मेहरा – प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी निरीक्षक भवाली
- विजय मेहता – थानाध्यक्ष कालाढूंगी से प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी
- विपिन चंद्र पांडे – प्रभारी सीसीटीएनएस सम्मन सेल से प्रभारी एफएफयू/एसआईएस
- रजत कसाना – सीसीटीएनएस संबंध सेल से प्रभारी सीसीटीएनएस/सम्मन सेल
- हरपाल सिंह – प्रभारी साइबर सेल डीसीआरबी से प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सेल
- ललिता पांडे – प्रभारी एएचटीयू से प्रभारी एएचयू/डीसीआरबी
- मनोज नयाल – वरिष्ठ उप निरीक्षक रामनगर से थानाध्यक्ष तल्लीताल
- विजय नेगी – पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष बेतालघाट
- पंकज जोशी – थानाध्यक्ष काठगोदाम से व0उ0नि0 कालाढूंगी
- विमल मिश्रा – थानाध्यक्ष भीमताल से थानाध्यक्ष काठगोदाम
- संजीत राठौड़ – प्रभारी SOG से थानाध्यक्ष भीमताल
- विजय कुमार – प्रभारी चौकी धानाचुली, थाना मुक्तेश्वर से प्रभारी चौकी राजपुर, थाना हल्द्वानी
- हरजीत सिंह – थाना मुखानी से प्रभारी चौकी धारी, थाना मुक्तेश्वर
- मनोज सिंह – प्रभारी चौकी लामाचौड़, थाना मुखानी से प्रभारी चौकी क्वारब, थाना भवाली
- नरेंद्र कुमार – सम्बद्ध थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़, थाना मुखानी
- हर्ष बहादुर पाल – प्रभारी चौकी कैंची, थाना भवाली से प्रभारी चौकी खैरना, थाना भवाली
- रमेश चंद्र पंत – प्रभारी चौकी ओखलकांडा, थाना खन्स्यू से प्रभारी चौकी कैंची, थाना भवाली
- मोहन सिंह सोन – प्रभारी एएनटीएफ से प्रभारी चौकी ओखलकांडा, थाना खन्स्यू
- देवेंद्र सिंह राणा – थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी कोटाबाग, थाना कालाढूंगी
- नीरज कुमार – थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी देखरेख, थाना बनभूलपुरा
- सुनील गोस्वामी – सम्बद्ध थाना चोरगलिया से प्रभारी चौकी कुंवरपुर, थाना चोरगलिया
- सुशील जोशी – थाना बनभूलपुरा से व0उ0नि0, थाना बनभूलपुरा
- फिरोज आलम – साइबर सेल से एसओजी
- भुवन सिंह राणा – सम्बद्ध थाना हल्द्वानी से थाना हल्द्वानी
- रविंद्र सिंह राणा – सम्बद्ध थाना काठगोदाम से थाना काठगोदाम
- राजवीर सिंह नेगी – सम्बद्ध थाना भवाली से थाना भवाली
- प्रवीण कुमार – सम्बद्ध थाना मल्लीताल से थाना मल्लीताल
- निधि शर्मा – थाना कालाढूंगी से थाना चोरगलिया
- कुमकुम धानिक – पुलिस लाइन से थाना काठगोदाम
पुलिसिंग को प्रभावी बनाने की कवायद
नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि यह फेरबदल पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई तैनाती के बाद थानों और चौकियों में कार्यप्रणाली और तेज होगी तथा जनता को बेहतर सेवा मिलेगी। अब देखना होगा कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अधिकारी कितनी तेजी से जनता का विश्वास जीत पाते हैं।


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.