अल्मोड़ा : उत्तराखंड का पर्वतीय क्षेत्र एक बार फिर बेटियों की प्रतिभा से गौरवान्वित हुआ है। अल्मोड़ा जिले की पातालदेवी निवासी मेधावी छात्रा शिवालिका चन्द ने दो प्रमुख परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर नाम रोशन किया है। शिवालिका ने हाल ही में आयोजित NEET (नीट) 2024 की प्रवेश परीक्षा में सामान्य श्रेणी में ऑल इंडिया 10064वीं रैंक हासिल की है। इसके साथ ही, उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर की प्रवेश परीक्षा में सातवीं रैंक प्राप्त कर एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।
अल्मोड़ा की टॉपर रही शिवालिका
शिवालिका चन्द ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, जाखनदेवी से प्राप्त की। शिक्षा के प्रति उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें शुरुआत से ही अन्य छात्रों से अलग बना दिया। वर्ष 2022 में हाईस्कूल परीक्षा में उन्होंने 98.4% अंक प्राप्त कर अल्मोड़ा जिले की टॉपर बनी थीं। इसके बाद वर्ष 2024 की इंटरमीडिएट परीक्षा में 94% अंक प्राप्त कर उन्होंने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
स्वाध्याय से सफलता की मिसाल
शिवालिका की इस दोहरी सफलता के पीछे कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास है। उन्होंने NEET और पंतनगर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी स्वयं के प्रयास और सीमित संसाधनों से की। किसी बड़े कोचिंग संस्थान में दाखिला लिए बिना उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल कर हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा बनने का कार्य किया है।
परिवार बना प्रेरणा स्रोत
शिवालिका के परिवार का शैक्षिक और नैतिक परिवेश भी उनकी सफलता का आधार रहा है। उनकी माता सुनीता चन्द एक शिक्षिका हैं, जो शिक्षा के प्रति समर्पित हैं, और पिता दिलीप चन्द पेशे से अधिवक्ता हैं। उनके छोटे भाई शिवांश चन्द भी एक कुशाग्र विद्यार्थी हैं और वर्तमान में इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहे हैं। शिवालिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के परिश्रम, मार्गदर्शन और विश्वास को दिया है।
संगठनों ने दी शुभकामनाएं
शिवालिका की ऐतिहासिक उपलब्धियों पर अल्मोड़ा जनाधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी, रेडक्रॉस सोसाइटी के राज्य प्रतिनिधि मनोज सनवाल, रानीधारा नागरिक समिति के अध्यक्ष बी.पी. डंगवाल, नमित जोशी, पंकज पंत, सुनील कर्नाटक, मनोज तिवारी, पार्षद एकता वर्मा, पूर्व सभासद सौरभ वर्मा, हरीश राणा, ओमप्रकाश जोशी, हरीश चन्द्र जोशी और कंचन कुमार तिवारी सहित अनेकों गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शिवालिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


शंकर दत्त पांडेय वरिष्ठ पत्रकार हैं और पिछले चार दशक से मीडिया की दुनिया में सक्रिय हैं। Uncut Times के साथ वरिष्ठ सहयोगी के रूप से जुड़े हैं। उत्तराखंड की पत्रकारिता में जीवन का बड़ा हिस्सा बिताया है। कुमाऊं के इतिहास की अच्छी जानकारी रखते हैं। दर्जनों पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक और शोधपरक लेख प्रकाशित। लिखने-पढ़ने और घूमने में रुचि। इनसे SDPandey@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.