लखनऊ। शौर्य महोत्सव 2025 का आयोजन राजधानी लखनऊ में उत्साह, देशभक्ति और गरिमा के वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह महोत्सव वीर सैनिकों के साहस, त्याग और राष्ट्रप्रेम को समर्पित रहा।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी, विधान परिषद सदस्य श्री पवन चौहान, इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह तथा मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनकी मौजूदगी ने समारोह की शोभा और बढ़ा दी।
सैनिकों का सम्मान और देशभक्ति का माहौल
समारोह के दौरान सैनिकों का सम्मान बड़े ही भावनात्मक और गरिमामय ढंग से किया गया। जब राष्ट्रगान की गूंज सभागार में फैली, तो वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखों में राष्ट्रप्रेम का जज़्बा साफ झलक रहा था। कार्यक्रम का वातावरण देशभक्ति से सराबोर था।
राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिंह भंडारी ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा करने वाले वीर सपूत ही हमारे असली नायक हैं, जिनके प्रति सम्मान हर भारतीय का कर्तव्य है।” कार्यक्रम के सफल संचालन और उत्कृष्ट समापन के साथ शौर्य महोत्सव ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि हमें अपने जीवन में यह आत्ममंथन करना चाहिए कि क्या हम अपने राष्ट्र के लिए उतना ही कर रहे हैं, जितना हमारे वीरों ने हमारे लिए किया?


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


