रुद्रपुर। उधम सिंह नगर पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ में गैंगस्टर गगन रतनपुरिया को पकड़ लिया। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से रतनपुरिया घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सितारगंज अस्पताल में भर्ती कराया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खुद मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली और अस्पताल जाकर आरोपी से पूछताछ भी की।
कॉलेज फायरिंग का मास्टरमाइंड
24 सितंबर को रुद्रपुर कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष पद के समर्थक आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान दरऊ निवासी गैंगस्टर गगन रतनपुरिया ने तमंचे से हवाई फायरिंग कर दी थी, जिससे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई थी। घटना के बाद पुलिस ने 25 सितंबर को 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। इनमें से तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि बाकी की तलाश जारी थी।
शनिवार रात सूचना मिली कि गगन किसी से मिलने जा रहा है। पुलिस ने शक्तिफार्म क्षेत्र में घेराबंदी की। पकड़ने की कोशिश में रतनपुरिया ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। चार राउंड फायरिंग के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया।


22 साल में गैंगस्टर, 35 साल में 35 मुकदमे
गगन रतनपुरिया का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। 22 साल की उम्र में उस पर गैंगस्टर एक्ट लगा और अब तक उसके खिलाफ 35 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। उधम सिंह नगर और यूपी के कुल 11 थानों में उसका रिकॉर्ड है।
- किच्छा थाने में सबसे ज्यादा 15 मुकदमे
- केलाखेड़ा थाने में 2 मुकदमे
- पुलभट्टा थाने में 3 मुकदमे
- सितारगंज थाने में 2 मुकदमे
- ट्रांजिट कैंप, नानकमत्ता, पंतनगर, यूपी के बिलासपुर व बहेड़ी थानों में 1-1 मुकदमा
- बरेली के शीशगढ़ थाने में 2 संगीन मुकदमे
उस पर हत्या, अपहरण, लूट, रंगदारी और मारपीट जैसे गंभीर मामलों में आरोप दर्ज हैं।
पुलिस की गोली से लंगड़ा हुआ रतनपुरिया
एसएसपी ने बताया कि गगन हमेशा पुलिस को चुनौती देता था और कहता था कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। लेकिन इस बार मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी और वह लंगड़ा हो गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जिले में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। “जो जिस भाषा में समझेगा, उसे उसी भाषा में समझाया जाएगा। गैंगस्टर जेल में रहेगा, बाहर रहकर दहशत फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


