इंडियाज गॉट टैलेंट के दूसरे राउंड में पहुंची रामनगर की किरन कोटवाल

उत्तराखंड : रामनगर के लखनपुर क्षेत्र की 10 वर्षीय प्रतिभाशाली बाल कलाकार किरन कोटवाल ने सोनी टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) के दिल्ली ऑडिशन में पहुंचकर पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया है। किरन ने इस मंच पर एक ही गाने में 15 अलग-अलग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाकर न सिर्फ दर्शकों को चौंका दिया, बल्कि जजों का भी दिल जीत लिया।

किरन की यह उपलब्धि केवल एक ऑडिशन नहीं, बल्कि उसकी वर्षों की मेहनत और लगन का प्रमाण है। किरन ने बताया कि वह और भी कई वाद्य यंत्र प्रस्तुत करना चाहती थीं, लेकिन रामनगर से दिल्ली तक अधिक इंस्ट्रूमेंट ले जाना कठिन था। कला का संस्कार किरन को विरासत में मिला है। उनके पिता प्रकाश कोटवाल नगर के जाने-माने संगीत कलाकार हैं और खुद भी वर्षों से रामलीलाओं में संगीत निर्देशन करते रहे हैं।

चार साल से कर रही हैं 50 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजाने का अभ्यास

किरन के पिता के मित्र हेम चंद्र पांडे ने बताया कि किरन पिछले चार वर्षों से लगातार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 50 से अधिक वाद्य यंत्र बजाने का रिकॉर्ड बनाने हेतु अभ्यासरत है। वह उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की बाल कलाकार हैं जो इस प्रयास में लगी हुई हैं। किरन गढ़वाल और कुमाऊं की पारंपरिक वाद्य विधाओं जैसे ढोल, दमाऊ, हुड़का, रणसिंघा, बिड़ाई, मसकबीन, बांसुरी, और शहनाई में निपुण हैं। साथ ही वह लोकगीतों की भी उत्कृष्ट गायिका हैं।

पांच साल की उम्र से कर रही रामलीलाओं में मंचन

किरन ने मात्र पांच साल की उम्र में अपने पिता के साथ हारमोनियम, तबला और बांसुरी जैसे वाद्य यंत्र बजाते हुए रामलीला मंचों पर प्रस्तुति देनी शुरू कर दी थी। इतना ही नहीं, उसे रामलीलाओं में 10 अलग-अलग पात्रों का अभिनय करने का भी गौरव प्राप्त है। किरन ने उत्तराखंड की विलुप्त होती सांस्कृतिक धरोहर शास्त्रीय होली गायन को भी जीवित रखने का बीड़ा उठाया है। वह इस विधा में भी कुशल है और कई मंचों पर इसकी प्रस्तुति दे चुकी है।

पुरस्कार व सम्मान

किरन को अब तक कई बड़े मंचों से आमंत्रण मिल चुका है। वह ज़ी टीवी और सोनी टीवी के अलावा अन्य कई बड़े सांस्कृतिक आयोजनों में भाग ले चुकी हैं। उन्हें उत्तराखंड संगीत रत्न अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। वर्तमान में किरन गुरु नानक पब्लिक स्कूल, रामनगर में कक्षा 5 की छात्रा हैं और संगीत तथा कथक नृत्य में विभिन्न डिप्लोमा व कोर्स कर रही हैं।

स्थानीय समर्थन की अपेक्षा

किरन को उम्मीद है कि नगर के जनप्रतिनिधि व कला-संस्कृति प्रेमी लोग उसकी प्रतिभा को पहचानते हुए उसे आगे बढ़ने में सहयोग करेंगे। उसका सपना है कि वह उत्तराखंड ही नहीं, पूरे भारत में अपनी कला और संस्कृति का परचम लहराए। नगर के संगीत प्रेमियों और कलाकारों में किरन की इस उपलब्धि पर हर्ष की लहर है और सभी उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top