हल्द्वानी : प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। इस पद पर उनकी नियुक्ति को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने अपनी मंजूरी दे दी। उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए की गई है।
लेखक और शोधकर्ता के रूप में पहचान
बागेश्वर जिले के पचार गांव निवासी प्रो. लोहनी, वर्तमान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में हिंदी विभागाध्यक्ष और डीन के रूप में कार्यरत थे। उन्हें शिक्षण कार्य का 35 वर्षों से अधिक का अनुभव है । उनकी 12 पुस्तकें, 85 शोध पत्र व शोध आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। उनके निर्देशन में 26 पीएचडी और 99 एमफिल हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके विभाग को दो बार उत्कृष्ट अध्ययन केंद्र योजना में चुना है। चौधरी चरण सिंह विवि में कुलसचिव, नैक कॉर्डिनेटर समेत विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके प्रो.लोहनी मूल रूप से उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के पचार गांव के निवासी हैं।
कई देशों से अनुभव लिया
वे रविंद्रनाथ टैगोर चेयर, लौजान विवि, स्विट्जरलैंड, आईसीसीआर चेयर शंघाई अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विवि चीन में सेवाएं दे चुके हैं। प्रो.लोहनी ने हिंदी की अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति और शैक्षिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ में प्रवासी साहित्य पाठ्यक्रम 2009-10 में शुरू किया था। स्थानीय भाषा एवं साहित्य को महत्व देने के लिए विवि अनुदान आयोग के सहयोग से वृहद शोध परियोजनाओं शोध कार्य संपन्न किए। कौरवी लोक साहित्य को स्नातक व स्नोतकोत्तर, एमफिल, पीएचडी स्तर पर पाठ्यक्रम और शोध का विषय बनाया। वह विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन न्यूयॉर्क, जोहान्सबर्ग, भोपाल, मॉरिशस, फिजी में प्रतिभागी रहे। उनका प्रशासनिक अनुभव और शिक्षण पृष्ठभूमि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के लिए नए आयाम खोलने की क्षमता रखती है।
प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी की जगह लेंगे
प्रो. लोहनी निवर्तमान कुलपति प्रो. ओ.पी. सिंह नेगी की जगह लेंगे। प्रो. ओ.पी. सिंह नेगी ने विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया। उनके नेतृत्व में UOU को एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा मॉडल कैंपस के रूप में चुना गया, साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को लागू करने में विश्वविद्यालय अग्रणी रहा। डिजी लॉकर, कैंपस प्लेसमेंट, महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ और समान नागरिक संहिता पर जागरूकता अभियान जैसी पहलों ने उनके कार्यकाल को विशिष्ट बनाया।
यूओयू राज्य का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना 2005 में की गई थी। यह राज्य का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय है, जो 111 से अधिक पाठ्यक्रम प्रदान करता है। स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और पीएचडी स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने वाला यह संस्थान UGC और DEB से मान्यता प्राप्त है। यूओयू ने हाल ही में डिजी लॉकर के माध्यम से डिग्री वितरण, TCS-iON ग्लासरूम प्लेटफॉर्म से ई-काउंसलिंग, और भारतीय ज्ञान परंपरा, माइक्रो फाइनेंस जैसे नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।
सोशल मीडिया में बधाई का दौर
सोशल मीडिया पर प्रो. लोहनी की नियुक्ति को लेकर खुशी जताई जा रही है। कई शिक्षकों, छात्रों और साहित्य प्रेमियों ने लिखा कि उनकी नियुक्ति से “उत्तराखंड के मुक्त शिक्षा तंत्र में नवचेतना का संचार होगा।” हिंदी साहित्य में उनकी गहरी समझ, शोध कार्य और नेतृत्व कौशल से उम्मीद की जा रही है कि UOU राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान और मजबूती से स्थापित करेगा।


शंकर दत्त पांडेय वरिष्ठ पत्रकार हैं और पिछले चार दशक से मीडिया की दुनिया में सक्रिय हैं। Uncut Times के साथ वरिष्ठ सहयोगी के रूप से जुड़े हैं। उत्तराखंड की पत्रकारिता में जीवन का बड़ा हिस्सा बिताया है। कुमाऊं के इतिहास की अच्छी जानकारी रखते हैं। दर्जनों पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक और शोधपरक लेख प्रकाशित। लिखने-पढ़ने और घूमने में रुचि। इनसे SDPandey@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.