प्रधानाचार्य सतीश पाल सिंह के रिटायरमेंट में छलक उठीं भावनाएं, आंखें हुईं नम

चुड़ियाला : राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलसवागाज में मंगलवार का दिन बेहद भावुक और अविस्मरणीय रहा, जब विद्यालय परिवार, शिक्षकों, कर्मचारियों और पूर्व छात्रों ने प्रधानाचार्य सतीश पाल सिंह को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस समारोह में न सिर्फ गुलदस्ते और उपहारों से उनका अभिनंदन हुआ, बल्कि उनके 35 वर्षों के शिक्षकीय जीवन की यादों ने सभी की आंखों को नम कर दिया।

35 वर्षों की निष्ठापूर्ण सेवा का सम्मान

सतीश पाल सिंह ने वर्ष 1990 में सहायक अध्यापक के रूप में इस विद्यालय में अपना शिक्षकीय सफर शुरू किया। उनकी प्रतिभा, अनुशासन और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें 2007 में प्रवक्ता और 2024 में प्रधानाचार्य पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। अपने लगभग तीन दशकों से अधिक सेवा काल में उन्होंने विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता, विकास कार्यों और सांस्कृतिक गतिविधियों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

अनुशासित नेतृत्व को सराहा

वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व को शांत, सौम्य, मृदुभाषी और अनुशासित बताया। उन्होंने कहा कि सतीश पाल सिंह न केवल एक श्रेष्ठ शिक्षक, बल्कि प्रेरणास्रोत नेता भी रहे हैं। विद्यालय के प्रशासनिक ढांचे को सुव्यवस्थित करने के साथ-साथ उन्होंने कई आवश्यक विकास कार्यों जैसे स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय विस्तार और खेल मैदान उन्नयन में भी अग्रणी भूमिका निभाई।

विदाई की घड़ी में भावनाओं का सैलाब

जब सतीश पाल सिंह ने अपने खट्टे-मीठे अनुभव साझा किए, तो वहां उपस्थित शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों की आंखें नम हो गईं। सभी ने खड़े होकर तालियों के साथ उनका सम्मान किया और दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। मंच पर उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया गया और विशेष उपहार भेंट किए गए। इस गरिमामयी कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष तेजवीर सिंह, प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह पुंडीर, दिग्विजय सिंह, अश्विनी कुमार, राजेश कुमार, मोहिनी पुंडीर, दुर्गेश त्यागी, मुकुल चौहान, विश्वास कुमार, सुनील कुमार, संगीता, साधना, प्रशांत त्यागी, अंजू त्यागी, माया, मीनाक्षी कांत, मनोज चौधरी सहित अनेक गणमान्यजन एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top