काशीपुर में मानव तस्करी : बंधक बनाए गए 35 युवाओं को छुड़ाया, तीन गिरफ्तार

काशीपुर में मानव तस्करी : बंधक बनाए गए 35 युवाओं को छुड़ाया, तीन गिरफ्तार

काशीपुर/रुद्रपुर (सुभाष भट्ट) : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से मानव तस्करी का मामला सामने आया है। काशीपुर के ओम विहार कॉलोनी में 35 नेपाली युवाओं को बंधक बनाकर अवैध रूप से काम कराने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने उन्हें मुक्त करा लिया है। पुलिस ने इस केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दिल्ली स्थित कंपनी के निदेशक चेतन हंडा की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

कैसे हुआ खुलासा?

इस पूरे मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब नेपाल दूतावास के अधिकारी नवीन जोशी ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ नेपाली युवकों को भारत में जबरन बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है। शिकायत के आधार पर काशीपुर पुलिस ने ओम विहार कॉलोनी में छापेमारी की और 35 युवकों को मुक्त कराया, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं।

गिरफ्तार हुए ये आरोपी

नामउम्रमूल निवास स्थानभूमिका
बिरेंद्र शाही21नेपालमुख्य आरोपी, नेटवर्क ऑपरेटर
सचिन कुमारगाजीपुर, उत्तर प्रदेशट्रांसपोर्ट और कस्टडी जिम्मेदार
मनीष तिवारीरुद्रपुर, उत्तराखंडस्थानीय समन्वयक

कैसे बनाया गया युवाओं को बंधक?

सभी युवाओं को नेपाल के धनगढ़ी इलाके से नौकरी का झांसा देकर भारत लाया गया। उनसे 10,000 से 30,000 रुपये तक की रकम वसूली गई। आरोप है कि उन्हें लीड विजन ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रोडक्ट्स बेचने के लिए मजबूर किया गया। यह भी आरोप है कि काम से इनकार करने या असफल रहने पर उन्हें पीटा जाता और जान से मारने की धमकी दी जाती

दूतावास भी सक्रिय

मुक्त किए गए सभी 35 नेपाली युवाओं को नेपाल दूतावास ने अपने संरक्षण में ले लिया है। पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। केस में लीड विजन ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक चेतन हंडा की भूमिका की जांच हो रही है। आरोपियों ने माना कि वे चेतन हंडा से कभी नहीं मिले, लेकिन उनके निर्देशों पर ही काम करते थे। लिस अब कंपनी के बैंक खातों और दिल्ली मुख्यालय से जुड़े दस्तावेजों की जांच में जुटी है। 

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top