नेपाल में भारी बवाल, सोशल मीडिया एप्स पर बैन के बाद हिंसा, 20 की मौत

काठमांडू। नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले के खिलाफ सोमवार को राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में युवाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जेनरेशन जेड (Gen Z) के बैनर तले उतरे हजारों प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में हालात हिंसक हो गए। इस दौरान 20 लोगों की मौत और 340 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। स्थिति को काबू में लाने के लिए सरकार को सेना बुलानी पड़ी।

संसद भवन के सामने भिड़ंत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी संसद भवन के सामने जमा हो गए। कुछ प्रदर्शनकारी परिसर में घुसने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां भी चलाई गईं। हालात बिगड़ने पर प्रशासन ने काठमांडू समेत भुटवल, भैरवाह और पोखरा में कर्फ्यू लागू कर दिया।

पुलिस-सेना की तैनाती

नेपाल पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि झड़पों में सुरक्षाकर्मियों समेत 340 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज काठमांडू के सिविल अस्पताल में चल रहा है। वहीं, सेना के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सेना की टुकड़ियां तैनात की गई हैं।

निषेधाज्ञा लागू

काठमांडू जिला प्रशासन ने संसद भवन के आसपास के इलाकों में सोमवार दोपहर 12:30 बजे से रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा लागू कर दी। मुख्य जिला अधिकारी छवि लाल रिजाल ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया कि इस दौरान किसी भी प्रकार की रैली, सभा, धरना या प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी।

26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन

नेपाल सरकार ने 4 सितंबर को फेसबुक, व्हाट्सएप और एक्स (ट्विटर) सहित 26 सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिबंध लगा दिया था। सरकार का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स ने अनिवार्य पंजीकरण प्रक्रिया का पालन नहीं किया। हालांकि आम जनता का मानना है कि यह प्रतिबंध अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है और इससे सेंसरशिप का खतरा बढ़ सकता है।

‘हामी नेपाल’ और ‘नेपो किड’ ट्रेंड

सोमवार सुबह 9 बजे से प्रदर्शनकारी काठमांडू के मैतीघर में जुटने लगे। इस प्रदर्शन का आयोजन ‘हामी नेपाल’ नामक संगठन ने किया था, जिसे पूर्व अनुमति मिली हुई थी। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर ‘नेपो किड’ और ‘नेपो बेबीज’ जैसे हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं। प्रतिबंध के फैसले ने इस ट्रेंड को और ज्यादा हवा दी है।

प्रदर्शनकारियों का गुस्सा

दमक में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का पुतला फूंका और नगरपालिका कार्यालय के गेट को तोड़ने का प्रयास किया। न्यू बानेश्वर इलाके में गोली लगने से घायल एक प्रदर्शनकारी की अस्पताल में मौत हो गई। कई घायलों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

भारत ने भी बढ़ाई चौकसी

नेपाल में बढ़ते प्रदर्शनों को देखते हुए भारतीय सुरक्षा बलों ने भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी कड़ी कर दी है, ताकि किसी भी तरह की अशांति सीमावर्ती क्षेत्रों में न फैले।

Manisha Mediaperson

मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top