Update : ओल्ड लंदन हाउस में आग से बुजुर्ग महिला की मौत, भारी नुकसान

नैनीताल। कुमाऊं मंडल मुख्यालय नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में बुधवार देर रात भीषण आग लगने में नुकसान का अपडेट सामने आया है। मोहन चौराहे पर स्थित 160 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत ओल्ड लंदन हाउस में लगी आग ने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला शांता बिष्ट की मौत हो गई। पूरा घर और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया।

कैसे लगी आग?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग रात करीब 10 बजे लगी। घर से अचानक उठती लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। लकड़ी से बने होने के कारण यह इमारत तुरंत आग का गोला बन गई।

आग पर काबू पाने में लगी चार घंटे की मशक्कत

दमकल विभाग, पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि यदि समय रहते इसे नियंत्रित न किया जाता, तो आसपास की दुकानें और अन्य मकान भी इसकी चपेट में आ सकते थे।

शांता बिष्ट की मौत, शव अस्पताल भेजा गया

बताया जा रहा है कि मृतका शांता बिष्ट अपने बेटे के साथ उसी घर में रहती थीं। हादसे के दौरान वे घर में ही मौजूद थीं और बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। उनका शव काफी मशक्कत के बाद घर से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

बहन की भी आग में हुई थी मौत

इस हादसे से जुड़ा एक संयोग भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि शानो देवी की बहन कर्णप्रिया रावत का भी इसी घर में कोरोना काल के दौरान कपड़ों में आग लगने से निधन हुआ था। अब एक बार फिर उसी भवन में शानो देवी की मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

1863 में बना था ओल्ड लंदन हाउस

यह भवन साल 1863 में बनाया गया था, जब नैनीताल तत्कालीन यूनाइटेड प्रोविन्स की ग्रीष्मकालीन राजधानी बना था। उस समय इसमें ब्रिटिश शासन के उच्च अधिकारी रहते थे। बाद में यह भवन आवासीय रूप से प्रयोग होता रहा। लकड़ी से बने होने के कारण आग लगने के बाद यह पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

मौके पर पहुंचे बड़े अधिकारी

आग लगने की सूचना पर आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा और एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया और नुकसान का आकलन कराया। आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि लकड़ी से बने पुराने ढांचे के कारण आग तेजी से फैली, लेकिन प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद मल्लीताल क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग इस ऐतिहासिक इमारत के खाक होने से भी भावुक हैं।

 

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top