नैनीताल। मल्ली ताल क्षेत्र में बुधवार देर रात हैरिटेज ओल्ड लंदन हाउस में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह भवन मोहन लाल साह बालिका विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या सुश्री रावत का है। इसमें उनकी बहन शांता रावत निवास करती हैं। शांता रावत प्रख्यात पर्यावरणविद प्रो. अजय रावत की बहन हैं।
1863 में बना था ओल्ड लंदन हाउस
नैनीताल। बुधवार रात जिस भवन में भीषण आग लगी, वह शहर का एक ऐतिहासिक धरोहर “ओल्ड लंदन हाउस” था, जिसका निर्माण वर्ष 1863 में हुआ था। यह वही दौर था जब नैनीताल को तत्कालीन यूनाइटेड प्रोविन्स की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा था। इतिहासकारों के अनुसार, इस भवन में पहले नॉर्थ वेस्टर्न प्रोविन्स के ब्रिटिश अंडर सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी रहते थे। इसके निचले तल पर लिपिकों का निवास था, जबकि बाजार की ओर वाले हिस्से में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहा करते थे।
प्रो. अजय रावत का पारिवारिक निवास
यह भवन प्रख्यात पर्यावरणविद प्रो. अजय रावत के परिवार का निजी निवास भी था। यहां उनकी बहनें कर्णप्रिया रावत और शांता बिष्ट रहती थीं। कर्णप्रिया रावत, जो मोहन लाल साह विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या थीं, का निधन कोरोना काल के दौरान हो चुका था। वर्तमान में शांता बिष्ट अपने पुत्र निखिल के साथ इस घर में रह रही थीं।
बुजुर्ग महिला का पता नहीं
चश्मदीदों के अनुसार आग भड़कने के समय भवन के भीतर एक बुजुर्ग महिला मौजूद थीं। फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। आग में और लोग भी फंसे हो सकते हैं। स्थानीय लोग, पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी तलाश व रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और राहत कार्य में सहयोग करते दिखे। आग लगने के दौरान शांता बिष्ट के बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई है। वहीं, उनका पुत्र निखिल घटनास्थल पर मौजूद रहा और अपनी मां की तलाश में लगातार विलाप करता दिखा। स्थानीय लोग और राहत दल उनकी खोजबीन में जुटे हुए हैं।
नैनीताल में देर रात भीषण आग#BREAKING #nainital #uttarakhandnews pic.twitter.com/Lvi6DkYqh8
— Uncut Times (@UncutTimesX) August 27, 2025
आग बुझाने में दिक्कतें, पानी की कमी
ओल्ड लंदन हाउस पूरी तरह लकड़ी से बना हुआ था। यही वजह रही कि आग लगते ही लपटें तेजी से फैल गईं और देखते ही देखते भवन पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। अग्निकांड की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची, लेकिन पानी की कमी और वाहन में तकनीकी दिक्कत के कारण आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर बाद पास के हाइड्रेंट से पानी सप्लाई शुरू कर काबू पाने की कोशिशें तेज की गईं। लपटें दूर तक दिखाई देने पर प्रशासन अलर्ट हो गया। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस ने आसपास का इलाका घेर लिया। मल्लीताल क्षेत्र की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ी, जिससे इलाके में ब्लैकआउट जैसी स्थिति बन गई।
वैल्डिंग का काम चल रहा था
अलग-अलग स्वामित्व वाले हैरिटेज ओल्ड लंदन हाउस में भूमि और निचली मंजिल पर कई दुकानें स्थित हैं। भवन के बगल में आवासीय मकान और एक ओर गली है। बताया जा रहा है कि इन दिनों भवन में वेल्डिंग का काम भी चल रहा था। आग लगने की सूचना पर दमकल की एक छोटी और एक बड़ी गाड़ी करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुँची, जबकि दूसरी बड़ी गाड़ी रात 10:45 बजे घटनास्थल पर पहुँची। आग बुझाने के लिए पोस्ट ऑफिस मार्ग पर लगे हाइड्रेंट से पानी सप्लाई लिया गया। खबर लिखे जाने तक आग पर बहुत कम नियंत्रण पाया जा सका था और दमकलकर्मी लगातार मशक्कत कर रहे थे।
देरी के आरोप और सिस्टम पर सवाल
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि फायर स्टेशन करीब 500 मीटर दूरी पर होने के बावजूद फायर टेंडर देर से पहुँचा, और आने के बाद भी तकनीकी खराबी के चलते काफी देर तक पानी नहीं छोड़ा जा सका। इस वजह से आग तेजी से फैली और आसपास की संरचनाओं को भी खतरा बढ़ा। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। प्रशासनिक टीम और फायर ब्रिगेड नुकसान का आकलन कर रहे हैं। अनुमान है कि घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो सकता है। देर रात लगभग सवा ग्यारह बजे के बाद आग पर आंशिक काबू पाया जाना शुरू हुआ, लेकिन कूलिंग और सर्च ऑपरेशन रातभर जारी रहा।


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.