नैनीताल : उत्तराखंड के नैनीताल शहर में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव ने सिर उठाया है। एक प्रतिष्ठित कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं कक्षा की हिंदू छात्रा और 30 वर्षीय मुस्लिम युवक के बीच कथित संबंधों को लेकर विवाद हो गया। मामला तब और बढ़ गया जब दोनों पक्षों के लोगों के अलावा हिंदूवादी संगठनों के लोग भी कोतवाली पहुंच गए, जिससे साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
कैसे शुरू हुआ विवाद
पूरा मामला तब शुरू हुआ जब सूखाताल निवासी हनी नवाब को शहर निवासी राजेंद्र के साथ विवाद के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया। इसी दौरान 11वीं की एक छात्रा कोतवाली पहुंची और युवक के पक्ष में बयान देने लगी। इस घटना की जानकारी जब छात्रा के परिजनों और हिंदूवादी संगठनों को मिली, तो उन्होंने कोतवाली का घेराव कर दिया। छात्रा के घर से दूध लेने के बहाने निकली थी, लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और कोतवाली पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी बेटी को युवक के साथ देखकर नाराजगी जताई और उसे थप्पड़ तक मार दिया। लेकिन छात्रा ने अपने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया और युवक को महज एक दोस्त बताया।
कोतवाली में भिड़े दोनों पक्ष
जब मुस्लिम समुदाय के लोग भी युवक के समर्थन में कोतवाली पहुंचे तो मामला और तनावपूर्ण हो गया। बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि युवक छात्रा को बहला-फुसलाकर गलत दिशा में ले जा रहा था। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने युवक की बेगुनाही का समर्थन किया। तनाव को देखते हुए पुलिस ने अग्निशमन विभाग और पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स बुलाकर कोतवाली में तैनात किया। कोतवाल हेम चंद्र पंत के अनुसार, मामले को सांप्रदायिक रंग देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है।
युवक के पिता से मारपीट
विवाद यहीं नहीं रुका। जब पुलिस ने युवक हनी को पूछताछ के बाद घर भेजा, तो कुछ लोग उसके घर पहुंचे और वहां उसके पिता नजर खान के साथ मारपीट की। हमलावरों ने उनका सिर फोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नजर खान को अस्पताल में भर्ती कराया और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
मौलाना पर धमकी के आरोप
वहीं, बजरंग दल संयोजक मनोज कुमार ने मस्जिद के एक मौलाना पर धमकी देने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मौलाना ने उन्हें और अन्य कार्यकर्ताओं को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश दिए हैं।
युवती ने नहीं छोड़ा युवक का साथ
पूरे विवाद के दौरान युवती अपने बयान पर अडिग रही और परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया। उसे फिलहाल महिला पुलिसकर्मी के कक्ष में रखा गया है और पुलिस ने कहा है कि उसकी मां को सुबह सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस उसकी काउंसलिंग भी कर रही है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.