हल्द्वानी (नैनीताल) : पर्यटन सीजन और ईद पर्व के दौरान हल्द्वानी और आसपास के लिए प्रशासन ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह प्लान 6 से 8 जून 2025 तक सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान नैनीताल, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा, और मुक्तेश्वर जैसे पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बदलाव किए गए हैं।
जानें, किस रूट पर क्या इंतजाम…
- बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्र: बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को तीनपानी फ्लाईओवर से डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा, काठगोदाम से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
- रुद्रपुर से पर्वतीय क्षेत्र: रुद्रपुर की ओर से आने वाले वाहन जो पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जा रहे हैं, उन्हें पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड़) से NH-109 (नया हाईवे) के रास्ते लालकुआं से तीनपानी फ्लाईओवर तक डायवर्ट किया जाएगा। इसके बाद वे गौलापार रोड से नारीमन तिराहा होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
- रामनगर और बाजपुर से पर्वतीय क्षेत्र: रामनगर और बाजपुर से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहनों को कालाढूंगी नैनीताल तिराहा से मंगोली के रास्ते अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
विशेष परिस्थिति में वैकल्पिक मार्ग
यदि काठगोदाम क्षेत्र में ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव उत्पन्न होता है, तो शाम 3:00 बजे के बाद नैनीताल व भवाली से मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले सभी पर्यटक वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी मार्ग से आगे भेजे जाएंगे।
दोपहिया वाहनों पर रोक
6 जून से 8 जून तक नैनीताल, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर आदि पर्वतीय स्थलों की ओर जाने वाले दोपहिया वाहनों को चेकिंग प्वाइंट्स (टांडा बैरियर, बेलबाबा, नारीमन तिराहा, भीमताल मोड़, कालाढूंगी नैनीताल तिराहा) पर रोककर वापस भेजा जाएगा। सभी थाना और चौकी प्रभारी को आदेशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की कड़ी जांच करें, ताकि अवांछित दबाव पर्वतीय क्षेत्रों पर न पड़े।
भारी वाहनों पर प्रतिबंध
इस अवधि में सुबह 07:00 बजे से रात 10:00 बजे तक सभी भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को जनपद सीमा पर रोका जाएगा और यदि कोई वाहन शहर में प्रवेश करता है, तो उसे नंबर 01 बैंड, सलड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र, अमृतपुर मोड़ आदि स्थानों पर खड़ा किया जाएगा।
सार्वजनिक परिवहन
पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी आने वाली रोडवेज, केमू बसें एवं टैक्सी सेवाएं अपने निर्धारित मार्गों से ही संचालित होंगी।
प्रशासन की जनता से अपील
जनपद नैनीताल के प्रशासन और पुलिस विभाग ने सभी स्थानीय नागरिकों, पर्यटकों और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स से डायवर्जन प्लान का पूर्ण पालन करने की अपील की है। यह कदम ट्रैफिक जाम, दुर्घटनाओं और अव्यवस्था को रोकने के लिए बेहद जरूरी है। नैनीताल जिला पुलिस ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में डायवर्जन स्थलों पर समय से ड्यूटी लगाएं और वाहनों को डायवर्जन प्लान के अनुसार डायवर्ट करें।


शंकर दत्त पांडेय वरिष्ठ पत्रकार हैं और पिछले चार दशक से मीडिया की दुनिया में सक्रिय हैं। Uncut Times के साथ वरिष्ठ सहयोगी के रूप से जुड़े हैं। उत्तराखंड की पत्रकारिता में जीवन का बड़ा हिस्सा बिताया है। कुमाऊं के इतिहास की अच्छी जानकारी रखते हैं। दर्जनों पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक और शोधपरक लेख प्रकाशित। लिखने-पढ़ने और घूमने में रुचि। इनसे SDPandey@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.